ताजा खबर

सेनेटरी पैड के सवाल पर IAS अधिकारी का बेतुका जवाब, कहा- कंडोम भी देंगे, पाकिस्तान बनने की दे डाली सलाह
29-Sep-2022 10:38 AM
सेनेटरी पैड के सवाल पर IAS अधिकारी का बेतुका जवाब, कहा- कंडोम भी देंगे, पाकिस्तान बनने की दे डाली सलाह

बिहार के चाहें नेता हों या अफसर उनके बेतुके बयान अकसर सामने आते रहते हैं। कई बार तो वे इसके लिए जमकर ट्रोल भी हो जाते हैं। एक बार फिर ऐसा ही एक मामला बिहार में सामने आया है। दरअसल, हुआ यूं कि एक कार्यक्रम में एक छात्रा ने एक सीनियर महिला आईएएस अधिकारी से सेनेटरी नैपकिन को लेकर एक साधारण सवाल किया था, इसके जवाब में आईएएस अधिकारी ने बेतुका जवाब दे दिया। जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। 

सीनियर आईएएस अधिकारी ने दिया बेतुका बयान
दरअसल, राजधानी पटना में महिला एवं बाल विकास निगम, यूनिसेफ, सेव द चिल्ड्रेन और प्लान इंटरनेशनल ने 'सशक्त बेटी, समृद्ध बिहार: टुवर्ड्स एन्हान्सिंग द वैल्यू ऑफ गर्ल चाइल्ड' विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। इसका उद्देश्य बिहार में लड़कियों और महिलाओं से जुड़े मुद्दों और उनके लिए किए जा रहे कामों के बारे में लड़कियों को जानकारी देना और उन्हें जागरुक करना था। कार्यक्रम के दौरान एक छात्रा ने सवाल किया कि क्या सरकार 20-30 रुपये का सेनेटरी पैड नहीं दे सकती?  इस पर महिला एवं बाल विकास निगम की अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक हरजोत कौर बम्हरा ने बेतुका जवाब दिया। 

कल करेंगे कंडोम की मांग
सीनियर आईएएस अधिकारी हरजोत कौर बम्हरा ने जवाब देते हुए कहा कि,'20-30 रुपये का सेनेटरी पैड दे सकते हैं। कल को जींस-पैंट दे सकते हैं, परसों जूते क्यों नहीं दे सकते हैं? आईएएस अधिकारी आगे कहती हैं कि जब परिवार नियोजन की बात आएगी तो कल को कंडोम भी लोग मांगने लगेंगे, तो वो भी देंगे।' उनके इस जवाब को काटते हुए जब छात्रा ने कहा कि लोगों के वोट से ही सरकार बनती है। इस पर महिला अधिकारी ने कहा कि 'यह मूर्खता की पराकाष्ठा है। वोट मत करो। पाकिस्तान चली जाओ।' पाकिस्तान को लेकर की गई महिला की टिप्पणी पर छात्रा ने आगे कहा कि मैं भारतीय हूं। मैं पाकिस्तान क्यों जाऊं? तो महिला अधिकारी बोली  कि 'क्या आप पैसे और सेवाओं के लिए वोट करते हैं?'  

लड़कियों के लिए अलग टॉयलेट पर भी दिया विवादित जवाब
सीनियर आईएएस अधिकारी के बेतुके जवाबों का दौर आगे भी जारी रहा। जब एक अन्य छात्रा ने कहा कि उसके स्कूल का शौचालय बदहाल हालत में है। अकसर लड़के भी उसमें घुस आते हैं। इस पर अधिकारी हरजोत कौर बम्हरा ने छात्रा से ही बेतुका सवाल कर दिया। उन्होंने पूछा कि क्या तुम्हारे घर में अलग से शौचालय है? उन्होंने छात्राओं से कहा कि अगर आप लोग ऐसे ही अलग-अलग चीजें मांगती रहोगी तो कैसे चलेगा। उन्होंने आगे कहा कि सोच में बदलाव करने की जरूरत है। यह तुम्हें ही तय करना होगा कि भविष्य में खुद को कहां देखना चाहती हो। सरकार आपके लिए यह नहीं कर सकती। 

छात्रा और सीनियर आईएएस अधिकारी हरजोत कौर बम्हरा के बीच का ये सवाल जवाब अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वहीं, अपने जवाबों के कारण सीनियर आईएएस अधिकारी हरजोत कौर बम्हरा को लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं। (amarujala.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news