ताजा खबर

मां बम्लेश्वरी के नीचे मंदिर के दर पर बिखरी सोने की चमक
29-Sep-2022 11:13 AM
मां बम्लेश्वरी के नीचे मंदिर के दर पर बिखरी सोने की चमक

पीली धातु से फैली मां का स्वर्णिम रूप का दर्शन करने श्रद्धालुओं का तांता

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

राजनांदगांव, 29 सितंबर। डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी के नीचे स्थित मंदिर में सोने की सजावट से मां का रूप खास हो गया है। पीली धातु से बनी मां के स्वर्णिम रूप का दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लगा है। मंदिर ट्रस्ट ने तकरीबन मां के समूचे गर्भगृह  को सोने से सजा दिया है। एक जानकारी के मुताबिक ट्रस्ट ने दानदाताओं से मिले तकरीबन 3 करोड़ रुपए  कीमत की सोने की सजावट की है। मंदिर ट्रस्ट नीचे मंदिर के जीर्णोद्वार को लेकर काफी खर्च कर रहा है। वहीं मां बम्लेश्वरी का आकर्षक रूप बनाने के लिए  सोने की कारीगरी गर्भगृह में की गई है। वहीं मां के दरबार में एक चमकदार झालर भी मंदिर की शोभा बढ़ा रहा है। रात को मंदिर की खूबसूरती में पीली धातु की चमक चार चांद लगा रही है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ समेत समूचे देश के अलग-अलग राज्यों से आने वाले भक्तों ने सोने के आभूषण और गर्भगृह को स्वर्ण से लैस करने के लिए दान किए। पिछले 5-6 सालों में नीचे मंदिर का रूप काफी आकर्षक हो गया है। मंदिर की पुराने स्वरूप को बदलने के लिए ट्रस्ट द्वारा कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। जिसमें मंदिर के सामने में भगवान गणेश और कालभैरव  मंदिर का भी निर्माण किया गया है। फिलहाल क्वांर नवरात्रि में सीमावर्ती राज्यों के अलावा समूचे छत्तीसगढ़स से दर्शनार्थी पहुंच रहे हैं। उनकी आर्थिक  सहायता से मंदिर को आगे भी बेहतर रूप दिया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news