कारोबार

मैट्स के प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मानित
29-Sep-2022 1:30 PM
मैट्स के प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मानित

रायपुर, 29 सितंबर। मैट्स यूनिवर्सिटी के उन प्रतिभावान खिलाडिय़ों का सम्मान किया गया जिन्होंने खेल, कला सहित विभिन्न क्षेत्रों में राज्य, राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यूनिवर्सिटी सहित अपने   परिवार, समाज, जिले, राज्य और राष्ट्र का नाम गौरवान्वित किया है। इन प्रतिभाओं को रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा ने सम्मानित किया।

सम्मान समारोह के आयोजन प्रभारी डॉ. उमेश गुप्ता ने बताया कि मैट्स यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने खेल, कला, साहित्य, फैशन सहित अनेक क्षेत्रों में राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल कर विश्वविद्यालय तथा राज्य का गौरव बढ़ाया है।

उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया एवं महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया, कुलपति प्रो. के.पी. यादव, उपकुलपति डॉ. दीपिका ढांड तथा कुलसचिव श्री गोकुलानंद पंडा ने भी विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

 मुख्य अतिथि रायपुर उत्तर विधायक श्री कुलदीप जुनेजा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार खेल के क्षेत्र में पारंपरिक खेलों से लेकर आधुनिक खेलों तक को निरंतर प्रोत्साहित कर रही है। राज्य में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में मैट्स विश्वविद्यालय का प्रतिभाओं का सम्मान करना अत्यंत सराहनीय है। शैक्षणिक संस्था के इस कदम से बच्चों का उत्साह और भी बढ़ेगा तथा वे आगे बढऩे के लिए प्रेरित होंगे। इस अवसर पर मैट्स यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण व बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित थे। मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया ने सभी पुरस्कृत विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि मैट्स यूनिवर्सिटी सभी विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के प्रति प्रतिबद्ध है। महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया ने विधायक श्री कुलदीप जुनेजा को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इसके पूर्व इस समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। आभार प्रदर्शन कुलसचिव श्री गोकुलनंदा पंडा ने किया।

इन विद्यार्थियों का हुआ सम्मान
जिन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया उनमें ईशान भटनागर (अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन स्पर्धा में कांस्य पदक), शौर्य मानिक (राष्ट्रीय टेनिस स्पर्धा-2022 में पुरुष युगल विजेता) मैनेजमेंट विभाग, अंशुलता खांडेकर (राष्ट्रीय नृत्य स्पर्धा में तृतीय स्थान) मैट्स स्कूल आफ बिजनेस स्टडी, अथर्व (राष्ट्रीय कराते स्पर्धा में रजत पदक), निकिता शुक्ला (राष्ट्रीय शतरंज स्पर्धा में भागीदारी), शिवानी सिंह (अखिल भारतीय वुडबाल स्पर्धा में स्वर्ण पदक), मुस्कान सिंह ठाकुर (अतंर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो स्पर्धा में स्वर्ण पदक) कला एवं मानविकी अध्ययनशाला, श्वेता पदम पुस्टि (अंतर्राष्ट्रीय भाषण स्पर्धा में शीर्ष पांचवा स्थान), मैट्स स्कूल आफ इंफार्मेशन टेक्नोलाजी, रीतिका व अन्य (मिस भारत फैशन शो में भागीदारी), मैट्स स्कूल आफ फैशन डिजाइनिंग, सिद्धांत व अन्य (राष्ट्रीय स्तर पर हैकथान में दूसरा स्थान) शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news