ताजा खबर

सऊदी अरब में योग को लेकर हुई बड़ी शुरुआत
29-Sep-2022 2:45 PM
सऊदी अरब में योग को लेकर हुई बड़ी शुरुआत

सऊदी, 29 सितंबर । सऊदी अरब में अब विश्वविद्यालयों में भी योग की शुरुआत की जाएगी। इसके लिए सोमवार को सभी विश्वविद्यालयों के लिए एक लेक्चर का आयोजन किया गया था जिसमें इसकी शुरुआत पर चर्चा की गई।
सऊदी अरब की अंग्रेजी समाचार वेबसाइट सऊदी गैजेट के मुताबिक सऊदी योग समिति ने सऊदी यूनिवर्सिटीज स्पोर्ट्स फेडरेशन (एसएसयूएफ) के सहयोग से इस लेक्चर का आयोजन किया जिसका शीर्षक था योगा फॉर यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स ऑफ बोथ जेंडर्स योग समिति के लेक्चर का मकसद पारंपरिक योगा और योगासन खेलों को सऊदी विश्वविद्यालयों में शुरू करना है। इससे विद्यार्थियों को मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए योगा के विभिन्न विकल्प मिलेंगे। साथ ही इसे विद्यार्थी एडवांस स्तर तक भी ले जा सकते हैं और पेशेवर योगासन स्पोर्ट्स प्रशिक्षण से जुड़ सकते हैं।

वहीं, योग को लेकर जागरूकता लाने और समाज के सभी वर्गों तक इसे ले जाने के लिए सऊदी के शिक्षा मंत्रालय में स्थित एसएसयूएफ मुख्यालय में बैठक भी हुई थी।
सऊदी अरब में योग रेफरी भी तैयार किए जा रहे हैं। इसके लिए एशियाई योगसना स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया से पहला योग प्रतिनिधिमंडल भी सऊदी अरब पहुंचा है। ये प्रतिनिधिमंडल योग रेफरी के लिए क्वालिफिकेशन कोर्स के लिए गया है।

इसमें पेशेवर योगासन प्रतियोगिताओं को लेकर भी बात की गई और युवाओं को प्रोत्साहित किया गया।

इसी साल फरवरी में सऊदी अरब में योग फेस्टिवल का आयोजन किया गया था जिसमें करीब हजार लोगों ने हिस्सा लिया।
इसकी चर्चा भारत में भी हुई थी। इसकी वजह नौफ मारवाई भी थीं। नौफ मारवाई सऊदी अरब में पहली सर्टिफाइड योग प्रशिक्षक हैं। उन्हें साल 2018 में पद्मश्री से नवाजा गया था।
इसके बाद मार्च 2022 में सऊदी अरब के स्कूलों में योग की शुरुआत करने का फैसला लिया गया था। देश के वाणिज्य मंत्रालय ने नवंबर 2017 में देश में योग के प्रशिक्षण और अभ्यास की मंज़ूरी दी थी। (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news