ताजा खबर

जस्टिस साहू ने पेंडेंसी घटाने के लिए एक घंटे अतिरिक्त सुनवाई की
30-Sep-2022 11:05 AM
जस्टिस साहू ने पेंडेंसी घटाने के लिए एक घंटे अतिरिक्त सुनवाई की

बिलासपुर, 30 सितंबर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में लगातार बढ़ रही सर्विस मैटर की पेंडेंसी को देखते हुए जस्टिस पार्थ प्रतिम साहू ने गुरुवार को एक घंटे अतिरिक्त सुनवाई की और कई प्रकरणों का निराकरण किया।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों, अधिकारियों के मामलों को सुनने के लिए अलग ट्रिब्यूनल का गठन नहीं किया गया है। इसलिए इनसे संबंधित मामले सीधे हाईकोर्ट में प्रस्तुत किए जाते हैं। इसके चलते पेंडेंसी बढ़ रही है। गुरुवार को जस्टिस साहू ने शाम 5.30 बजे तक कोर्ट में सुनवाई जारी रखी, जबकि कोर्ट का समय 4.30 बजे है। इस दौरान कई अर्जेंट मामलों का निपटारा हुआ। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news