ताजा खबर

मुकेश अंबानी को मिली ज़ेड प्लस सुरक्षा, ख़ुद उठाएंगे खर्च
30-Sep-2022 12:02 PM
मुकेश अंबानी को मिली ज़ेड प्लस सुरक्षा, ख़ुद उठाएंगे खर्च

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उद्योगपति मुकेश अंबानी की सुरक्षा बढ़ाकर ज़ेड प्लस कर दी है. रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के मालिक मुकेश अंबानी के पास साल 2013 से जेड श्रेणी की सुरक्षा थी.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद मुकेश अंबानी की सुरक्षा बढ़ाई गई है.

अंबानी की सुरक्षा अब 40 से 50 कमांडो अलग-अलग शिफ्ट में करेंगे. सुरक्षा पर होने वाला खर्च अंबानी खुद वहन करेंगे.

बीते साल अंबानी के आवास एंटीलिया के  बाहर विस्फोटक मिलने के बाद गृह मंत्रालय उनकी सुरक्षा बढ़ाने पर विचार कर रहा था.

मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी के पास वाई श्रेणी की सुरक्षा है.

फरवरी 2021 में अंबानी के घर बाहर पार्क एक कार में विस्फोटक बरामद हुआ था. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इस मामले की जांच शुरू की और मुंबई पुलिस के असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर सचिन वाज़े को साजिश रचने के मामले में गिरफ़्तार किया गया था.

ज़ेड प्लस भारत का दूसरा सबसे बड़ा सुरक्षा कवर है. अगस्त में मुंबई पुलिस ने मुकेश अंबानी और उनके परिवार को धमकी देने के मामले में एक शख़्स को गिरफ्तार किया था.

सुप्रीम कोर्ट ने जुलाई 2020 में केंद्र सरकार मुकेश अंबानी और उनके परिवार का सुरक्षा कवर जारी रखने की अनुमति दी थी.

बीते महीने अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी को भी केंद्र सरकार ने ज़ेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई थी. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news