ताजा खबर

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए खड़गे की उम्मीदवारी की चर्चा के बीच थरूर ने क्या कहा?
30-Sep-2022 12:04 PM
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए खड़गे की उम्मीदवारी की चर्चा के बीच थरूर ने क्या कहा?

 

कांग्रेस सांसद शशि थरूर शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव में अपना नामांकन भरने से पहले राजघाट पहुंचे.

वह शुक्रवार दोपहर तक अपना नामांकन पर्चा भरेंगे.

अध्यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम की चर्चा को लेकर शशि थरूर ने कहा, “मुझे ऐसी (मल्लिकार्जुन खड़गे अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ सकते हैं)अफ़वाहें सुनाई दी हैं. वह मेरे एक बेहद सम्मानीय सहकर्मी हैं, हमने लोकसभा में एक साथ काम किया है. ये बेहतर होगा कि कई लोग इस फ्रेम में शामिल हों. जितने ज़्यादा उम्मीदवार होंगे, उतना बेहतर होगा. ”

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “जब आप किसी रेस में शामिल होते हैं. तो आपको पता होता है कि नतीजे तय नहीं हैं लेकिन आप इस आत्मविश्वास के साथ जाते हैं कि आप अपनी ओर से पूरी कोशिश करेंगे, भले ही नतीजे कुछ भी हों.”

शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष पद के नामांकन भरने का आखिरी दिन है. मगर अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि कितने उम्मीदवारों के बीच मुक़ाबला होगा.

गुरुवार को दिग्विजय सिंह ने भी कहा था कि वो शुक्रवार को पर्चा दाख़िल करेंगे.

शुक्रवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के भी मैदान में उतरने की अटकलें लगने लगीं.

अब से थोड़ी देर पहले दिग्विजय सिंह ने मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके आवास पर मुलाकात की.

इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी पार्टी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की घोषणा की थी. हालांकि राज्य में मुख्यमंत्री पद को लेकर मचे घमासान के बाद उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया.

उन्होंने कहा कि "वे इस माहौल में अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे." (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news