ताजा खबर

छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बढ़ोतरी
30-Sep-2022 2:30 PM
छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बढ़ोतरी

 नई दिल्ली, 30 सितम्बर | वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, केंद्र ने वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के लिए ब्याज दर में 20 आधार अंकों की वृद्धि 7.4 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.6 प्रतिशत कर दी है। साथ ही किसान विकास पत्र की अवधि और ब्याज दरों में भी बढ़ोतरी की गई है।


किसान विकास पत्र के लिए ब्याज दर अब 123 महीने की परिपक्वता अवधि के लिए 7 प्रतिशत है, जबकि 124 महीने की परिपक्वता अवधि के लिए पहले की दर 6.9 प्रतिशत थी।

इसी तरह संशोधन के बाद डाकघरों में तीन साल की सावधि जमा पर अब पहले के 5.5 प्रतिशत की तुलना में 5.8 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।

हालांकि दो साल की सावधि जमा के लिए, दर वृद्धि 5.5 प्रतिशत से 5.7 प्रतिशत तक केवल 20 आधार अंक है।

हालांकि पब्लिक प्रोविडेंट फंड (जहां ब्याज दर 7.1 प्रतिशत है), सुकन्या समृद्धि योजना (7.6 प्रतिशत), सेविंग डिपोसिट (4 प्रतिशत) और राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (6.8 प्रतिशत) जैसी अधिक लोकप्रिय योजनाओं के लिए ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया गया है।

एक साल और पांच साल की सावधि जमा की दरों को भी क्रमश: 5.5 फीसदी और 6.7 फीसदी पर अपरिवर्तित रखा गया है।

एक साल और पांच साल की सावधि जमा की दरों को भी क्रमश: 5.5 फीसदी और 6.7 फीसदी पर अपरिवर्तित रखा गया है। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news