कारोबार

लक्ष्मी महिला नागरिक सहकारी बैंक की 28वीं वार्षिक आमसभा आयोजित
30-Sep-2022 3:11 PM
लक्ष्मी महिला नागरिक सहकारी बैंक की 28वीं वार्षिक आमसभा आयोजित

रायपुर, 30 सितंबर। लक्ष्मी महिला नागरिक सहकारी बैंक मर्या. रायपुर की 28 वीं वार्षिक आमसभा मिलेनियिम प्लाजा काम्पलेक्स जी.ई.रायपुर में आयोजित की गई।
सत्यबाला अग्रवाल ने 1994 में बड़े संघर्ष एवं परिश्रम से कुछ महिलाओं को साथ लेकर एक छोटी पूंजी 15 लाख रु. के साथ छत्तीसगढ़ की इस प्रथम महिला नागरिक सहकारी बैंक की स्थापना की, जो आज बढ़ते हुए लगभग 16000 सदस्यों तक पहॅुंच गई है।

बैंक की उत्तरोत्तर प्रगति बैंक अध्यक्ष श्रीमती सत्यबाला अग्रवाल के प्रयासों से ही संभव हो सकी है । उस समय जब महिलाओं का अपने घरों से बाहर निकलना मुश्किल होता था एैसे समय में श्रीमती सत्यबाला अग्रवाल ने कुछ महिलाओं को साथ लेकर गली, मोहल्ला व घर-घर जाकर लोगो से संपर्क कर लक्ष्मी महिला नागरिक सहकारी बैंक की स्थापना के अपने संकल्प को पूरा किया।

बैंकिग के क्षेत्र में महिलाओं केा सीधें सम्बद्ध कर उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोडऩे में श्रीमती सत्यबाला अग्रवाल की अग्रणी भुमिका रही है। इन सब उपल्बिधियों को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमती सत्यबाला अग्रवाल को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कारों एवं सम्मान से समय-समय पर नवाजा़ जाता रहा है।

उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन बैंक अध्यक्ष श्रीमती सत्यबाला अग्रवाल जी व संचालक मंडल के सदस्यों के द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। बैंक अध्यक्ष श्रीमती सत्यबाला अग्रवाल जी ने कार्यक्रम के उद्बोधन में 6 वीं बार पुन: अध्यक्ष बनाने पर सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया श्रीमती सत्यबाला अग्रवाल जी ने बैंक के संचालक मंडल के सदस्यों एवं सीईओ द्वारा कंधा से कंधा मिलाकर मुझे बैंक की उन्नति में सहयोग प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया साथ ही बैंक की उन्नति के लिए सभी कर्मचारियों अधिकारियों को अथक मेहनत करने का आव्हान किया ।  

श्रीमती सत्यबाला अग्रवाल ने बैंक सदस्यों को इस वर्ष 15 प्रतिषत लाभांष देने की घोषणा की ।
लक्ष्मी महिला नागरिक सहकारी बैंक के प्रबंध संचालक श्री मनजीत सिंह हूरा जी ने बैंक की वर्ष 2021-2022 की उपलब्धियों व वर्ष 2023-24 हेतु प्रस्तावित बजट व वार्षिक कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की व साथ ही बताया कि 31.03.2022 को बैंक का शेयर केपीटल 491.33 लाख रु., डिपाजिट 12582.85 लाख रु. एडवांसेस 7781.22 लाख रु. कार्यशील पूंजी 15627.14 लाख रु.रही तथा बैंक का शुद्ध लाभ 130.31 लाख रु. एवं सीआरएआर 21.83 प्रतिशत रहा।
बैंक अपने ग्राहकों को सी.बी.एस. के माध्यम से एस.एम.एस, आर.टी.जी.एस., एन.ई.एफ.टी व ए.टी.एम. कार्ड की सुविधा प्रदान कर रही है व भारतीय रिर्जव बैंक के दिशानिर्देशानुसार मोबाईल बैंकिंग की सुविधा शीघ्र प्रदान की जाएगी ।

मंच संचालन बैंक प्रबंधक श्री आर.के.पाटले के द्वारा किया गया। बैंक उपाध्यक्ष श्रीमती सविता तराटे जी के द्वारा धन्यवाद् ज्ञापन दिया गया। कार्यक्रम में लक्ष्मी महिला नागरिक सहकारी बैंक की उपाध्यक्ष श्रीमती शांति अग्रवाल, संचालक श्रीमती मुक्ति देवांगन, श्रीमती ज्योति अग्रवाल, श्रीमती नीलम अग्रवाल, श्रीमती नर्मदा वर्मा, श्रीमती मधू पटले,श्रीमती प्रेरणा भंडारी, श्रीमती कुसुम सिंघानिया एवं बिलासपुर से श्रीमती सुषमा सराफ, बैंक सदस्य श्रीमती कमला तिवारी, श्री अर्जुन मिश्रा, श्री राजेश कुश्वाहा, समस्त बैंक अधिकारी/कर्मचारी श्री संजय शर्मा, श्री अखिलेश गोपावार, श्रीमती संगीता राजपूत, श्री पंकज सिंह ठाकुर, श्रीमती सिंधु परमार, श्रीमती मौसमी गांगुली,श्री दीपक सिंह ठाकुर,श्री अरुण कुमार पनिका, श्रीमती स्वाति अमीन, श्रीमती प्रीति श्रीवास, श्रीमती लखविन्दर कौर, कु.जया निषाद, श्रीमती मीना आचार्या व श्री दिलीप चौधरी उपस्थित थे ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news