ताजा खबर

पीएम मोदी ने लॉन्च की 5जी सेवा, क्या बोले उद्योगपति मुकेश अंबानी और सुनील मित्तल
01-Oct-2022 12:11 PM
पीएम मोदी ने लॉन्च की 5जी सेवा, क्या बोले उद्योगपति मुकेश अंबानी और सुनील मित्तल

-ब्रजेश मिश्र

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली के प्रगति मैदान से 5जी सेवा और मोबाइल कांग्रेस 2022 के छठे संस्करण की शुरुआत की.

आज से देश आठ शहरों में 5जी सेवा उपलब्ध होगी. इनमें दिल्ली, मुंबई, बंगलुरु, वाराणसी का नाम शामिल है. 5जी लॉन्च के मौके पर जियो, एयरटेल और वोडाफ़ोन-आइडिया, तीनों कंपनियों के मालिकों ने अपनी राय रखी.

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इस मौके पर कहा कि 5जी डिजिटल कामधेनु जैसा है.

उन्होंने कहा, "5जी के आने से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, ब्लॉकचेन, मेटावर्स जैसी चीज़ों में क्रांतिकारी बदलाव आएगा. इससे भारतीय अर्थव्यवस्था के सभी सेक्टर में आधुनिकीकरण होगा."

अंबानी ने कहा कि भारत ने भले ही देर से शुरुआत की है लेकिन देशभर में बेहद तेज़ी से 5जी की सेवाओं का विस्तार होगा.
भारती इंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने कहा कि 5जी के आने से देश के नागरिकों के लिए नए मौके खुलेंगे और ग्रामीण भारत को तकनीक से जोड़ने में मदद मिलेगी.

सुनील मित्तल ने कहा कि एक वक्त था जब उन्हें बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि इस देश में कभी मैनुफैक्चरिंग हो सकती है. लेकिन मेक इन इंडिया ने देश को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाया.
उन्होंने कहा, "मार्च 2023 तक देश के अधिकतर शहरों में और मार्च 2024 तक देश के गावों में 5जी सुविधा पहुंचेगी. आज से दिल्ली वाराणसी मुंबई और बंगलुरु समेत आठ शहरों में एयरटेल का 5जी नेटवर्क चालू होगा."

बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि 5जी युग में कदम रखने के साथ आधुनिकी टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आएंगे.

उन्होंने कहा, "आने वाले दिनों में हम धीरे-दीरे 4जी से 5जी सर्विस की ओर बढ़ेंगे और ग्रामीण भारत में भी 5जी नेटवर्क पहुंचेगा." (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news