कारोबार

डीम्ड यूनिवर्सिटी किट का 18वां दीक्षांत समारोह
01-Oct-2022 3:49 PM
डीम्ड यूनिवर्सिटी किट का 18वां दीक्षांत समारोह

प्रो. डॉ. अच्युत सामंत

भुवनेश्वर, 1 अक्टूबर। अतित के दो साल काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. साथ ही अनिश्चितताओं का माहोल इस कदर हावी था कि भविष्य काल के गाल में समाते हुए नजर आ रहा था। कोरोना महामारी के प्रकोप के दौरान खासकर सबसे ज्यादा परेशानी छात्रों को उठाना पड़ा।  पूरे दो साल छात्रों को घर पर ही पढ़ाई-लिखाई करनापड़ाष ऑनलाइन के जरिए से कक्षाएं लेना और बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ परीक्षाएं करवाना एक बहुत बड़ा चुनौती भरा काम था। लेकिन शिक्षकों ने इस चुनौती को बखूबी निभाया। इस चौनुती भरा काम के लिए शिक्षकों की जितनी तारीफ की जाए वो ना काफी है. तनाव से भरा माहोल को पीछे छोड़ते हुए छात्र और छात्राओं ने कोरोना मुक्त और तनाव मुक्त माहोल को स्वागत करते हुए 2022 में प्रवेश कर चुके हैं. 2022 बैच ने अपनी पढ़ाई के प्रति लगन और बुलंद हौसलों के साथ सभी परिस्थिति का मुकाबला करते हुए आगे बढ़ रहे हैं।

शैक्षणिक उत्कृष्टता के 25 वर्ष
किट अपना अदम्य साहस और अथक प्रयास के साथ आगे बढ़ रहा है. किट एक साधारण शिक्षा संस्थान से ऊपर उठकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रैकिंग में एक सम्मानजनक स्तर पर पहुंचने के साथ इस वर्ष शैक्षणिक उत्कृष्टता का 25वां वर्ष मना रहा है. इसने असमानताओं को कम करने में प्रभावशाली भूमिका निभाते हुए प्रगति के लिए प्रतिष्ठित टाइम्स हायर एजुकेशन हम्पैक्ट रैकिंग 2022 में दुनिया के 8वें सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय में बहुत ही कम अवधि में वैश्विक प्रशंसा और प्रतिष्ठा अर्जित की है।  किट को 2022 के लिए एशिया के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय की टाइम्स हायर एजुकेशन रैंकिंग द्वारा एशियाई विश्वविद्यालयों के 201-250 श्रेणी में रखा गया है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रैंकिंग फ्रेमवर्क द्वारा पूरे भारत में किट विश्वविद्यालय 20वां स्थान हासिल करने का गौरव प्राप्त किया है. हाल ही में इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के लिए प्रतिष्ठित प्रत्यायन बोर्ड (एबीईटी), यूएसए ने किट विश्वविद्यालय के छह इंजीनियरिंग कार्यक्रमों को मान्यता प्रदान किया है. इस गोल्ड स्टैंडर्ड के साथ, किट देश का एकलौता संस्थान बन गया है, जिसे भारत सरकार के सभी वैधानिक निकायों द्वारा मान्यता प्राप्त होने के अलावा सभी छह इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में एबीईटी (यूएसए) से मान्यता प्राप्त है. यह मान्यता हासिल करने वाला पहला भारतीय विश्वविद्यालय है।

किस के प्रयास को समर्थन और सहयोग करना
किट विश्वविद्यालय किसको 25 वर्षों से पूरी तरह से सहयोग दे रहा है. किस 70,000 स्वदेशी बच्चों (30,000 पूर्व छात्र और 30,000 वर्तमान में परिसर में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं और शाखा परिसर 10,000 छात्र) के लिए एक घर है, जिन्हें आवास, पोषण, समग्र शिक्षा, कौशल और खेल जैसी सुविधाएं पूरी तरह से मुफ्त प्रदान किया जाता है. यह उच्च शिक्षा का घटक है, किस डीम्ड विश्वविद्यालय, दुनिया का एकमात्र विश्वविद्यालय है जो विशेष रूप से जनजाति बच्चों के लिए है। किट के समर्थन के बदोलत किस को साक्षरता के क्षेत्र में प्रतिष्ठित 2022 यूनेस्को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता पुरस्कार प्राप्त करने में सक्षम बनाया है. अगर आज किट विश्वविद्यालय किस के पीछे नहीं खड़ा रहता तो किस को ऐसे अद्भुत उपलब्धि प्राप्त करना संभव नहीं होता।

किट का खेल में योगदान
किट ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सतत विकास, साहित्य, संस्कृति और विशेष रूप से खेलकूद में भरपूर योगदान दिया है. किट और किस फीफा के फुटबॉल फार स्कूल फॉर ओडिशा, भारत और दक्षिण एशिया का नॉलेज एंड लॉजिस्टिक हब बन गया है।  यह दुनिया के किसी भी शैक्षणिक संस्थान के साथ फीफा का अपनी तरह का पहला सहयोग है. किट और किस का खेल के क्षेत्र में जबरदस्त योगदान है. किट ने सात ओलंपियनों का पोषण और निर्माण किया है. किट में उनके लिए नि:शुल्क शिक्षा और खेल के क्षेत्र में उनके सभी प्रयासों में तहे दिल से समर्थन किया जा रहा है. यहां यह उल्लेख करना उचित है कि किट और किस ने विभिन्न जोनल, राज्य और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले 5000 से अधिक खिलाडिय़ों को बनाया है।

किट-एक वैश्विक गांव
किट डीम्ड विश्वविद्यालय छात्र और माता-पिता के अनुकूल विश्वविद्यालय है। इसका सानी शायद ही कहीं देखने को मिले। किट में पूरे भारत से 35 हजार छात्र-छात्राओं के समेत 65 देश के 1500 छात्रा-छात्राएं पढ़ रहे हैं। यहां विभिन्न भाषाओं, संस्कृतियों और परंपराओं के बच्चों को एक साथ रहते हुए देखा जा सकता है।  किट विभिन्न भाषाओं, संस्कृतियों और परंपराओं का मिलन स्थल है। यहां वसुधैव कुटुम्बकम का प्रतिबिंब देखा जा सकता है। किट वास्तव में एक वैश्विक गांव है। किट अपने आसपास के क्षेत्रों को विकसित करके ओडिशा के आर्थिक और शैक्षिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।

रिकॉर्ड प्लेसमेंट
किट अपनी स्थापना के बाद से प्लेसमेंट के अपने उत्कृष्ट ट्रैक रिकॉर्ड के लिए जाना जाता है। महामारी अपने चरम पर होने के बावजूद हम 2019-20 और 2020-21 बैचों के लिए उत्कृष्ट प्लेसमेंट करवाने में सफल रहा है। हमारे पिछले रूझान को ध्यान में रखते हुए, किट हमारे प्रशिक्षण और प्लेसमेंट विभाग के समर्पित प्रयासों के कारण 2022 और 2023 स्नातक बैचों के लिए रिकार्ड प्लेसमेंट हासिल करने की राह पर है। हमारे छात्रों को 5000 नौकरी के प्रस्ताव मिले हैं, जिनमें 52 लाख का उच्चतम सीटीसी और औसतन 6.05 लाख हैं. कंपनी के आकार और छंटनी की परिस्थितियों को देखते हुए इसे पूरा करना आसान काम नहीं है।

18वां दीक्षांत समारोह
2022 में स्नातक होने वाले बैच भाग्यशाली हैं, क्योंकि वे इस दीक्षांत समारोह में व्यक्तिगत रूप से भाग ले रहे हैं। हमने किट डीम्ड विश्वविद्यालय के इस दीक्षांत समारोह में उन बच्चों के लिए प्रौद्योगिकी और संवर्धित वास्तविकता के उपयोग के माध्यम से सबसे व्यक्तिगत स्पर्श प्रदान करने की कोशिश की है, जो व्यक्तिगत रूप से इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकते हैं। किट विश्वविद्यालय के 18वां दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ओडि़शा के दूरदर्शी और दयाल मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक शामिल होंगे।  डॉ. रिगोवर्टा मेंचु तुम् नोबेल शांति पुरस्कार विजेता 1992, इस अवसर पर दीक्षांत व्याख्यान देंगे। इस कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में श्री जॉन डेसमंड फोर्स एंडरसन (लॉर्ड वेवर्ली) माननीय ब्रिटिश संसद सदस्य, नरवे सांसद हिमांशु गुलाटी, जर्मन वरिष्ठ विदेश नीति सलाहकार एन्ड्रेस जॉन शामिल होंगे, में 2022 के उत्तीर्ण छात्रों की भावनाओं को समझ सकता हूं कि वे अब किट के सुंदर और हरे भरे परिसर में नहीं रह सकते। मुझे आशा और विश्वास है कि आप सभी अपने लक्ष्यों और अपेक्षाओं को पूरा करेंगे और समाज और देश के निर्माण में आपकी अपनी जिम्मेदारी होगी। आप लोगों को पहले एक अच्छा इंसान बनने की कोशिश करनी चाहिए और अपने रास्ते पर चलना चाहिए।

संस्थापक
किट और किस

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news