ताजा खबर

शामली के जैन मंदिर से 150 वर्ष पुरानी दो मूर्तियां चोरी
01-Oct-2022 8:19 PM
शामली के जैन मंदिर से 150 वर्ष पुरानी दो मूर्तियां चोरी

मुजफ्फरनगर (उप्र), 1 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के शामली जिले के गढ़ी पुख्ता थाना क्षेत्र के भैंसवाल में एक जैन मंदिर से 150 वर्ष पुरानी दो मूर्तियों की चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ओपी सिंह ने बताया कि शुक्रवार की देर रात ताला तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने जैन मंदिर से भगवान महावीर और आदिनाथ की मूर्तियों को चुरा लिया।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चोरों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

मंदिर की प्रबंध समिति के प्रमुख राजीव जैन के अनुसार चोरी की मूर्तियां करीब 150 साल पुरानी हैं।

जैन ने कहा कि चोरी का पता तब चला जब मंदिर के पुजारी शनिवार सुबह मंदिर आए। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news