ताजा खबर

गुरुग्राम : मॉल के पब में लगी आग, पांच लोग बचाए गए
01-Oct-2022 8:56 PM
गुरुग्राम : मॉल के पब में लगी आग, पांच लोग बचाए गए

गुरुग्राम (हरियाणा), 1 अक्टूबर। गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर स्थित एक मॉल के पब में शनिवार सुबह आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आग से पैदा धुएं के कारण पांच लोग मॉल के अंदर फंस गए थे, लेकिन दमकल कर्मियों ने उन्हें बचा लिया। हालांकि, दुर्घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है।

दमकल अधिकारियों के अनुसार, ग्लोबल फोयर मॉल में आग लगने की सूचना सुबह छह बजे मिली, जिसके बाद दमकल की कम से कम दस गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।

उन्होंने बताया कि पब के “माइक्रोब्रेवरी” (भट्टी) में शराब होने की वजह से आग तेजी से फैल गई और इस पर काबू पाने में तकरीबन चार घंटे लग गए।

अग्निशमन अधिकारी नरेंद्र सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया, “आग के कारण शराब की भट्टी पूरी तरह जल गई, जबकि पास की सीढ़ियां, आसपास की दुकानों की सजावट, फर्नीचर आदि को भी नुकसान पहुंचा है।”

उन्होंने कहा, मॉल में मर्सिडीज कार के शोरूम सहित कईं बहुराष्ट्रीय स्टोर हैं।

सिंह के मुताबिक, फिलहाल संदेह जताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, लेकिन जांच के बाद ही कारण की पुष्टि की जाएगी।

उन्होंने कहा, “हमें पहले एक दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी, लेकिन बाद में पता चला कि यह मॉल की पहली मंजिल पर ला ला लैंड ब्रू पब में अलग लगी है। भारी धुएं के कारण मॉल के अंदर फंसे तीन लोगों को दूसरी मंजिल पर शीशा तोड़ कर हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म के जरिए बाहर निकाला गया। इसके अलावा चौथी और छठी मंजिल पर मौजूद दो और लोगों को भी मॉल से सुरक्षित बचाया गया।”

मॉल के एक शोरूम के कर्मचारी सुशील सिंह ने कहा कि उन्होंने सुबह करीब छह बजकर 15 मिनट पर मॉल के अंदर धुआं निकलते देखा।

उन्होंने कहा, “अग्निशमन विभाग के दल ने मौके पर पहुंचकर मॉल से कुछ लोगों को बचाया।” (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news