ताजा खबर

जयशंकर ने पाकिस्तान को बताया 'इंटरनेशनल टेररिज़्म एक्सपर्ट', पेट्रोल के दाम पर भी बोले
02-Oct-2022 8:42 AM
जयशंकर ने पाकिस्तान को बताया 'इंटरनेशनल टेररिज़्म एक्सपर्ट', पेट्रोल के दाम पर भी बोले

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक बार फिर कहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में पेट्रोल की क़ीमतें दोगुनी हो गई हैं. उन्होंने इसे रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का असर बताया.

'मोदी युग में भारत की उभरती विदेश नीति' विषय पर आयोजित एक समारोह के दौरान उन्होंने शनिवार को पाकिस्तान पर भी निशाना साधा.

पेट्रोल की क़ीमतों पर विदेश मंत्री ने कहा, "रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच पेट्रोल की क़ीमतें पहले की तुलना में दोगुनी हो गई हैं. हम पर ये दबाव है कि हम तेल कहां से ख़रीदें, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार ने ये तय किया है कि हम वो करें जो हमारे देश के हित में है और अगर दबाव आता है तो हमें उसका सामना करना चाहिए."

जयशंकर पहले भी ये कह चुके हैं कि भारत सरकार तेल की क़ीमतों को लेकर चिंतित है.

विदेश मंत्री विकासशील देशों के बीच अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में पेट्रोलियम उत्पादों की क़ीमतों को लेकर अपनी चिंता पहले भी ज़ाहिर करते रहे हैं.

उनकी चिंता ये है कि विकाशसील देशों में ऊर्जा की ज़रूरतें कैसे पूरी होंगी?

बता दें कि घरेलू बाज़ार में पेट्रोल-डीजल की क़ीमतों में लंबे समय से कोई बदलाव नहीं हुआ है.

पाकिस्तान को बताया इंटरनेशनल टेररिज़्म का एक्सपर्ट

विदेश मंत्री जयशंकर केंद्र सरकार की विदेश नीति पर भी बोले. उन्होंने भारत की विदेश नीति और कूटनीति की चर्चा की और पड़ोसी देशों बांग्लादेश और पाकिस्तान पर तीखा प्रहार किया.

उन्होंने कहा, "पहले बांग्लादेश में उग्रवादियों को शरण मिलता था, लेकिन लैंड-बाउंड्री समझौता करने के बाद वो बंद हो गया और एक बार जब शरण बंद हो गया तो पूर्वोत्तर में उनका ऑपरेशन भी बंद हो गया."

इस दौरान वो पाकिस्तान पर भी बोले. उन्होंने कहा, "हम आईटी के एक्सपर्ट हैं, वो इंटरनेशनल टेररिज़्म के एक्सपर्ट हैं."

पाकिस्तान को 'इंटरनेशनल टेररिज़्म एक्सपर्ट' बताते हुए उन्होंने कहा, "कभी ये न समझिए कि आतंकवाद राजनीति है. यदि यह आज हमारे ख़िलाफ़ किया जा रहा है तो कल आपके ख़िलाफ़ किया जाएगा."

वे बोले, "हम पाकिस्तान और चीन के बारे में दुनिया में अधिक समझ पैदा करने में कामयाब रहे हैं. आज दुनिया के ज़्यादातर देश हमारी स्थिति समझते हैं."

उन्होंने कहा, "बीते आठ सालों में मोदी सरकार की नीति सुरक्षा को लेकर सफल रही है." (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news