ताजा खबर

केंद्रीय मंत्री सिंधिया दिखाएंगे इंदौर फ्लाइट को हरी झंडी, संघर्ष समिति पोस्टर दिखाकर उठाएगी मांगों को
02-Oct-2022 10:07 AM
केंद्रीय मंत्री सिंधिया दिखाएंगे इंदौर फ्लाइट को हरी झंडी, संघर्ष समिति पोस्टर दिखाकर उठाएगी मांगों को

बिलासपुर 2 अक्टूबर। सोमवार को शुरू हो रही बिलासपुर इंदौर हवाई सेवा के उद्घाटन समारोह में संघर्ष समिति के कार्यकर्ता केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री माधवराव सिंधिया को पोस्टर दिखाकर मांगे रखेंगे।

ज्ञात हो कि बिलासपुर इंदौर बिलासपुर हवाई सेवा बिलासा एयरपोर्ट से 3 अक्टूबर से शुरू हो रही है। इसका उद्घाटन सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सिंधिया और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे। एयरपोर्ट के समारोह में सांसद, विधायकों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि और नागरिक शामिल होंगे।

उल्लेखनीय है बिलासपुर में हवाई सेवा के विस्तार की मांग को लेकर जन संघर्ष समिति लगातार धरना आंदोलन कर रही है। समिति ने निर्णय लिया है कि उद्घाटन कार्यक्रम में वे पोस्टर दिखाएंगे। इसमें हाल ही में बंद की गई बिलासपुर भोपाल उड़ान को फिर से शुरू करने तथा सभी महानगरों हैदराबाद, कोलकाता, दिल्ली व मुंबई मार्गों को बिलासपुर से उड़ान योजना में शामिल करने की मांग रखी जाएगी।

समिति ने कहा है कि मुख्यमंत्री से भी नाइट लैंडिंग और टर्मिनल विस्तार की मंजूरी की मांग की जाएगी। पूर्व में राज्य सरकार ने 27 करोड़ रुपये स्वीकृत किए थे, जिनमें से 22 करोड़ रुपये अभी बचे हुए हैं। यह राशि टर्मिनल बिल्डिंग में खर्च की जानी थी लेकिन अब 4 सी स्तर की जरूरतों के अनुसार इस बिल्डिंग की डिजाइन बदल दी गई है। इसके लिए अलग से 70 करोड़ रुपये की योजना बनाई गई है। राज्य के वित्त विभाग को 27 करोड़ में से शेष  22 करोड़ रुपये का मद परिवर्तन करने के लिए पत्र भेजा जा चुका है। इस राशि को नाइट लैंडिंग सुविधा व टर्मिनल के विस्तार में खर्च करने का प्रस्ताव भेजा जा चुका है, जो वित्त विभाग से स्वीकृत नहीं हो रहा है। 

समिति के धरना आंदोलन में शनिवार को यतीश गोयल, बद्री यादव, गोपाल दुबे, सीएल मीणा, महेश दुबे टाटा, प्रकाश बहरानी, समीर अहमद, शेख अल्फाज, विजय वर्मा, दीपक कश्यप, ओम प्रकाश शर्मा, रेखेंद्र तिवारी, शिवा मुदलियार, रंजीत सिंह खनूजा, केशव गोरख, राकेश शर्मा, रघुराज सिंह, मनोज तिवारी, संत कुमार नेताम, नरेश यादव, नवीन वर्मा, शाहबाज अली, कमल सिंह ठाकुर, अकील अली व अनिल गुलहरे शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news