राष्ट्रीय

जिस विचारधारा ने गांधी को मारा, उसने केवल असमानता और विभाजन फैलाई हैः राहुल गांधी
02-Oct-2022 4:15 PM
जिस विचारधारा ने गांधी को मारा, उसने केवल असमानता और विभाजन फैलाई हैः राहुल गांधी

twitter.

नई दिल्ली, 2 अक्टूबर । भारत जोड़ो यात्रा पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन पर कर्नाटक में मैसुरू के पास बदनवालु में उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

इस दौरान उन्होंने कहा है कि सत्ता में बैठे लोगों के लिए राष्ट्रपिता की विरासत हथियाना आसान है, लेकिन उनके नक़्शे-क़दम पर चलना कठिन है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, राहुल गांधी ने बदनवालु के खादी ग्रामोद्योग केंद्र का दौरा गया, जहां महात्मा गांधी 1927 और 1932 में गए थे.

वहां, उन्होंने कहा कि जिस विचारधारा ने उनको मारा, उसने पिछले 8 सालों में लोगों के बीच असमानता और विभाजन पैदा किया है. उन्होंने कहा कि हम देश के इन महान सपूत को याद करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं.

वहां आयोजित एक प्रार्थना सभा में राहुल गांधी ने महिला बुनकरों के साथ मुलाक़ात भी की. बाद में उन्होंने बदनवालु गांव का दौरा करके ग्रामीणों से मुलाक़ात की. साथ ही श्रमदान किया और तिरंगा पेंट किया.

(bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news