खेल

सूर्यकुमार की तूफ़ानी पारी, 232 रनों के साथ भारत ने अफ़्रीका के ख़िलाफ़ तोड़ा रिकॉर्ड
02-Oct-2022 9:25 PM
सूर्यकुमार की तूफ़ानी पारी, 232 रनों के साथ भारत ने अफ़्रीका के ख़िलाफ़ तोड़ा रिकॉर्ड

दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे टी20 मुक़ाबले में भारत ने रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया है.

भारतीय टीम ने इस मुक़ाबले में 237 रनों का पहाड़ खड़ा किया है. यह भारतीय टीम का अफ़्रीकी टीम के ख़िलाफ़ टी20 में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है.

भारतीय टीम का दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ इससे पहले सबसे बड़ा स्कोर 211 रन था, जो उसने इसी साल जून में दिल्ली में बनाए थे. हालांकि भारतीय टीम उस मैच में हार गई थी.

इतना ही नहीं, यह भारतीय टीम का टी20 मुक़ाबले में चौथा सबसे बड़ा स्कोर है.

भारतीय टीम का टी20 में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड 260 रनों का है, जो उसने श्रीलंका के ख़िलाफ़ 2017 में इंदौर में बनाया था.

टॉस जीत कर दक्षिण अफ़्रीका ने भारत को पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतारा. भारत के दोनों ओपनर केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए केवल 10 ओवर में 96 रनों की साझेदारी निभाई.

रोहित शर्मा ने 28 गेंदों पर 57 रन बनाए. राहुल ने 37 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली.

लेकिन मैच के असल हीरो रहे सूर्यकुमार यादव. उन्होंने तूफ़ानी पारी खेली और केवल 22 गेंदों पर 61 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने पांच चौके और इतने ही छक्के लगाए.

विराट कोहली ने भी 28 गेंदों पर नाबाद 49 रनों की बहुमूल्य पारी खेली. अंत में दिनेश कार्तिक ने केवल 7 गेंदों पर 17 रन बना कर भारतीय पारी को तीन विकेट के नुक़सान पर 237 रनों के स्कोर पर पहुंचाया.

पहले मैच में भारतीय टीम ने पहले अफ़्रीकी टीम को 108 रन ही बनाने दिए और फिर मैच 8 विकेट से जीत लिया.

अगर भारतीय टीम आज मुक़ाबला जीतती है, तो यह पहली बार होगा जब भारत अपनी सरज़मीं पर दक्षिण अफ़्रीका से टी20 सिरीज़ जीतेगा. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news