कारोबार

प्रगति कॉलेज में वेलकम पार्टी
03-Oct-2022 12:59 PM
प्रगति कॉलेज में वेलकम पार्टी

रायपुर, 3 अक्टूबर। प्रगति कॉलेज में वैलकम सेरेमनी को एक नये अंदाज में बनाने की परम्परा का शुभारंभ हुआ, जिसके तहत कार्यक्रम को विद्यार्थियों द्वारा साज-सजावट के एक नये थीम पर डेकोरेट किया गया, चूकिं साज-सज्जा विद्यार्थियों ने स्वंय अपने हाथों से वेस्ट मटेरियल से किया अत: कार्यक्रम को आत्म-निर्भर वेलकम का नाम दिया गया।

कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को प्रगति कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के सीनियरो ने अपने जूनियरों का उनके नए सत्र में स्वागत किया, अवसर था वेलकम पार्टी का।
जिसमें नवीन प्रवेश  लेने वाली सभी नवागंतुक विद्यार्थियों को पुष्प देकर उनका स्वागत किया गया, कार्यक्रम की औपचारिक शुरूवात मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना के साथ हुआ। प्रगति कॉलेज कैम्पस में आयोजित इस पार्टी का प्रारंभ प्राचार्या डॉ. सौम्या नैयर द्वारा प्राचार्या ने कहा कि विद्यार्थियों की उज्जवल भविश्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अनुशासन की जीवन में सफलता की पहली सीढ़ी होती है।

पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार यादव ने कहा कि विद्यार्थियों को अनुशासन में रहकर समय के मूल्य को सम-हजयते हुए अपने लक्ष्य प्राप्ति पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
 इस अवसर पर जुनियरों के इन्ट्रो, नृत्य, गीत और हास्य प्रसंगों ने सीनियर्स को भी झूमने पर मजबूर कर दिया। वेलकम पार्टी का मुख्य आर्षण था जुनियरों का रैम्प वॉक। सीनियर्स द्वारा जूनियर्स के लिए नानाविध मनोरंजक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मस्ती के बीच बेस्ट मिस और मिस्टर का चयन किया गया एवं जूनियर्स विद्यार्थियों का सीनियर्स द्वारा विभिन्न प्रकार के पुरस्कार प्रदान किए गए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news