ताजा खबर

त्योहारों की भीड़ को देखते हुए 18 ट्रेनों में अस्थायी अतिरिक्त कोच
03-Oct-2022 8:55 PM
त्योहारों की भीड़ को देखते हुए 18 ट्रेनों में अस्थायी अतिरिक्त कोच

  हमसफर और अजमेर एक्सप्रेस में स्थायी अतिरिक्त बोगी  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 3 अक्टूबर।
त्योहारों के दौरान ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 18 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की व्यवस्था की है। यह सुविधा इस माह के अंत तक दी जाएगी।

रेलवे ने दुर्ग निजामुद्दीन दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस, बिलासपुर भगत की कोठी बिलासपुर एक्सप्रेस, बिलासपुर बीकानेर बिलासपुर एक्सप्रेस तथा बिलासपुर रीवा बिलासपुर एक्सप्रेस में एक-एक एसी थ्री कोच अतिरिक्त लगाई जा रही है।

इसके अलावा जिन ट्रेनों में एक-एक अतिरिक्त स्लीपर कोच दिए जा रहे हैं, वे इस प्रकार हैं- दुर्ग नौतनवा दुर्ग एक्सप्रेस, दुर्ग कानपुर दुर्ग एक्सप्रेस, दुर्ग नौतनवा दुर्ग एक्सप्रेस, दुर्ग अजमेर दुर्ग एक्सप्रेस, दुर्ग उधमपुर दुर्ग एक्सप्रेस, दुर्ग भोपाल दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस, दुर्ग अंबिकापुर दुर्ग एक्सप्रेस, अंबिकापुर शहडोल अंबिकापुर एक्सप्रेस, बिलासपुर इंदौर बिलासपुर एक्सप्रेस, बिलासपुर भोपाल बिलासपुर एक्सप्रेस, कोरबा इतवारी कोरबा एक्सप्रेस तथा इतवारी बिलासपुर इतवारी एक्सप्रेस शामिल है।

इसके अलावा दुर्ग निजामुद्दीन दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस में दो तथा दुर्ग अजमेर दुर्ग एक्सप्रेस में एक एसी थ्री अतिरिक्त स्थायी कोच की सुविधा दी गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news