अंतरराष्ट्रीय

उत्तर कोरिया ने जापान के ऊपर से दागी मिसाइल, हाईअलर्ट के बीच ट्रेनें रद्द
04-Oct-2022 8:50 AM
उत्तर कोरिया ने जापान के ऊपर से दागी मिसाइल, हाईअलर्ट के बीच ट्रेनें रद्द

उत्तर कोरिया ने एक इंटरमीडिएट रेंज की बैलिस्टिक मिसाइल उत्तरी जापान के ऊपर दागी है.

इसकी वजह से जापान सरकार ने होक्काइडो आइलैंड के लोगों को घर से बाहर न निकलने को कहा है.यही नहीं, सरकार ने कुछ ट्रेनों का संचालन भी अस्थाई तौर पर रोक दिया था.

2017 के बाद यह पहली बार है जब उत्तर कोरिया ने जापान के ऊपर से कोई मिसाइल दागी हो.

संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर कोरिया पर बैलिस्टिक और परमाणु हथियारों के परीक्षण करने से रोक लगाई हुई है.

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने उत्तर कोरिया के इस कदम की कड़ी निंदा की है और इसे ‘हिंसक बर्ताव’ करार दिया. जापान सरकार ने इसे लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा काउंसिल की बैठक बुलाई.

सरकार ने बताया कि ये मिसाइल जापान से करीब 3000 किलोमीटर दूर प्रशांत महासागर में गिरी.

दक्षिण कोरिया ने जानकारी दी कि स्थानीय समयानुसार करीब 7:29 बजे मिसाइल लॉन्च हुई और जापान के हवाई क्षेत्र से होकर गुज़री.

अमेरिका ने उत्तर कोरिया के इस कदम को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया.

एक सप्ताह में उत्तर कोरिया का यह पांचवां मिसाइल टेस्ट है.

शनिवार को जापान के एक्सक्लूसिव इकोनॉमिक ज़ोन (EEZ) के बार दो रॉकेट आकर गिरे थे.

किम जोंग उन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा काउंसिल के दबाव के बावजूद हाल में मिसाइलों का टेस्ट तेज़ कर दिया है.

कड़े प्रतिबंधों के बावजूद उत्तर कोरिया ने 2006 से 2017 के बीच छह परमाणु परीक्षण किए थे. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news