ताजा खबर

इंदौर के लिए सीधी हवाई उड़ान शुरू हो सकती है तो उससे कम दूर कोलकाता, हैदराबाद के लिए क्यों नहीं?
04-Oct-2022 10:52 AM
इंदौर के लिए सीधी हवाई उड़ान शुरू हो सकती है तो उससे कम दूर कोलकाता, हैदराबाद के लिए क्यों नहीं?

संघर्ष समिति ने महानगरों तक सीधी उड़ान पर सिंधिया की चुप्पी पर किया सवाल

बिलासपुर, 4 अक्टूबर। हवाई सेवा संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की इस घोषणा का स्वागत किया है कि बिलासा एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग और टर्मिनल भवन के लिए एक सप्ताह के भीतर 22 करोड़ रुपये एक सप्ताह के भीतर जारी कर दिए जाएंगे। साथ ही समिति ने कहा कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन व विमानन मंत्री माधवराव सिंधिया ने महानगरों तक सीधी उड़ान के सवाल पर चुप्पी साध ली। यदि इंदौर से सीधी उड़ान संभव है तो कोलकाता और हैदराबाद से क्यों नहीं हो सकती।

संघर्ष समिति ने बिलासपुर इंदौर हवाई सेवा शुरू करने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है कि 1.50 मिनट की इस उड़ान के बाद गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान सहित पश्चिमी मध्यप्रदेश की यात्रा सुलभ होगी तथा महाकाल तीर्थ और महामाया तीर्थ एक दूसरे से सीधे जुड़ जाएंगे।

समिति ने कहा कि वे बिलासपुर से हवाई सेवा के विस्तार की मांगों का पोस्टर लेकर उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे। पूरे कार्यक्रम के दौरान पोस्टर का कई बार प्रदर्शन किया। इसके कारण प्रत्येक वक्ता ने इन मांगों को अपने भाषण में शामिल किया। मुख्यमंत्री ने सिंधिया से अपील भी कि है कि सेना से जमीन वापसी में वे सहयोग करें ताकि बिलासपुर एयरपोर्ट का विस्तार किया जाए।

समिति ने कहा कि बिलासपुर इंदौर की दूरी 650 किलोमीटर है। जो लोग यह दावा कर रहे हैं कि बिलासपुर एयरपोर्ट में उड़ान के लिए पर्याप्त आधारभूत सुविधा नहीं है, उन्हें समझना चाहिये कि बिलासपुर से कोलकाता और हैदराबाद की दूरी 650 किलोमीटर से कम है। इस एयरपोर्ट में एक दिन दिन में केवल दो उड़ानें संचालित हैं। अतः कोलकाता व हैदराबाद के लिए भी एटीआर 72 विमान सेवा शुरू की जा सकती है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news