ताजा खबर

दुनिया अस्तित्व के लिए ‘जीवन या मरण के संघर्ष के दौर में’ में है : गुतारेस
04-Oct-2022 11:38 AM
दुनिया अस्तित्व के लिए ‘जीवन या मरण के संघर्ष के दौर में’ में है : गुतारेस

संयुक्त राष्ट्र, 4 अक्टूबर। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने आगाह किया है कि जलवायु परिवर्तन से अराजकता फैलने के साथ दुनिया अस्तित्व के लिए ‘‘जीवन या मरण संघर्ष’’ के दौर में है। इसके साथ ही उन्होंने विश्व के 20 सबसे धनी देशों पर धरती को गर्म होने से बचाने के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाने का आरोप लगाया।

उन्होंने सोमवार को कहा कि वैश्विक ताप वृद्धि के लिए जिम्मेदार ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन चरम पर है और मौजूदा समय सबसे अधिक ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन करने वाले अमीर विकसित देशों तथा इसका सबसे ज्यादा दुष्प्रभाव झेलने वाली उभरती अर्थव्यवस्थाओं के बीच ‘‘क्वांटम स्तर के समझौते’’ का है।

गुतारेस ने नवंबर में मिस्र के शरम अल-शेख रिजॉर्ट में होने वाले संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन के लिए तैयारियों के वास्ते कांगो की राजधानी किनशासा में सरकार के प्रतिनिधियों की एक बैठक में यह टिप्पणी की।

गौरतलब है कि दुनियाभर में इस वक्त जलवायु परिवर्तन के असर देखे जा रहे हैं। पाकिस्तान का एक तिहाई हिस्सा बाढ़ग्रस्त हो गया था वहीं यूरोप में 500 वर्ष में सबसे अधिक गर्मी के बाद फिलीपीन, क्यूबा और अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य ने तूफान का दंश झेला है।

गुतारेस ने कहा कि दुनिया की 20 अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं के तथाकथित जी-20 समूह द्वारा प्रतिबद्धताएं ‘‘बहुत कम और बहुत देर से’’ जतायी जा रही हैं।

उन्होंने आगाह किया कि मौजूदा संकल्पों तथा नीतियों से ‘‘वैश्विक ताप वृद्धि को दो डिग्री सेल्सियस तक सीमित रखने के हमारे प्रयास कम हो रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम आज अपनी सुरक्षा तथा कल के अपने अस्तित्व के लिए जीवन या मरण के संघर्ष के दौर में हैं।’’ (एपी)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news