राष्ट्रीय

पीएम मोदी बुधवार को जाएंगे हिमाचल प्रदेश
04-Oct-2022 12:23 PM
पीएम मोदी बुधवार को जाएंगे हिमाचल प्रदेश

(Photo:IANS)

नई दिल्ली, 4 अक्टूबर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को हिमाचल प्रदेश जाएंगे, जहां वह 3,650 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। अपनी एक दिन की यात्रा के दौरान, वह पहले एम्स बिलासपुर का उद्घाटन करेंगे, उसके बाद वह कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे और एक सार्वजनिक समारोह को भी संबोधित करेंगे।


मोदी कुल्लू दशहरा समारोह में भी शामिल होंगे।

एम्स बिलासपुर की स्थापना केंद्रीय क्षेत्र की योजना प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत की गई है।

1,470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित एम्स बिलासपुर एक अत्याधुनिक अस्पताल है, जिसमें 18 स्पेशलिटी और 17 सुपर स्पेशियलिटी विभाग, 18 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, 64 आईसीयू बेड के साथ 750 बेड हैं। 247 एकड़ में फैला यह अस्पताल 24 घंटे इमरजेंसी और डायलिसिस की सुविधा से लैस है।

प्रधानमंत्री ने अक्टूबर 2017 में इसकी आधारशिला रखी थी।

मोदी पिंजौर से नालागढ़ तक राष्ट्रीय राजमार्ग-105 पर 1,690 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली लगभग 31 किलोमीटर लंबी परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री इसके बाद नालागढ़ में चिकित्सा उपकरण पार्क की आधारशिला रखेंगे, जिसे लगभग 350 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news