ताजा खबर

उत्तराखंड: 'द्रौपदी का डांडा-2' पर्वत चोटी पर हिमस्खलन, 21 पर्वतारोही फंसे
04-Oct-2022 3:42 PM
उत्तराखंड: 'द्रौपदी का डांडा-2' पर्वत चोटी पर हिमस्खलन, 21 पर्वतारोही फंसे

उत्तराखंड Rajesh Dobriyal PHOTO

-राजेश डोबरियाल
उत्तराखंड, 4 अक्टूबर ।
उत्तराखंड के उत्तरकाशी स्थित 'द्रौपदी का डांडा-2' पर्वत चोटी पर हिमस्खलन होने के कारण नेहरू पर्वतारोहण संस्थान, उत्तरकाशी के 29 प्रशिक्षार्थी पर्वतारोही फंस गए हैं.

राहत और बचाव कार्य के लिए देहरादून से एसडीआरएफ़ के पांच सदस्यों को लेकर एक हेलीकॉप्टर दोपहर सवा एक बजे निकल गया था. बचाव दल को उत्तरकाशी में एनआईएम के मुख्यालय में उतारा जाना है.

समाचार लिखे जाने तक उत्तरकाशी के आपदा प्रबंधन अधिकारी ने किसी मौत की पुष्टि नहीं की थी.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने माननीय केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात कर रेस्क्यू अभियान में तेजी लाने के लिए सेना की मदद लेने हेतु अनुरोध किया है.

रक्षा मंत्री ने केंद्र सरकार की ओर से हर सम्भव सहायता देने के लिए आश्वस्त किया.

मुख्यमंत्री ने एक संदेश में कहा कि प्रशिक्षार्थियों को जल्द से जल्द सकुशल बाहर निकालने के लिए एनआईएम की टीम के साथ जिला प्रशासन, एनडीआरएफ़, एसडीआरएफ़, सेना और आईटीबीपी के जवानों द्वारा तेजी से राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है.

उत्तरकाशी आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार एनआईएम का एक प्रशिक्षण दल 'द्रौपदी का डांडा' में हिमस्खलन की चपेट में आ गया और 29 प्रशिक्षणार्थी पर्वतारोही क्रेवास (ग्‍लेशियर के बीच में बड़ी दरार) में फंस गए.

एनआईएम ने तुरंत रेस्क्यू अभियान शुरू कर आठ प्रशिक्षणार्थियों को निकाल लिया था जबकि 21 लोग समाचार लिखे जाने तक क्रेवास में फंसे थे.

नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (एनआईएम) का डोकरानी बामक ग्लेश्यिर में बीते 22 सितंबर से बेसिक/एडवांस का प्रशिक्षण चल रहा था.

बेसिक प्रशिक्षण 97 प्रशिक्षार्थी, 24 प्रशिक्षक और एनआईएम के एक अधिकारी समेत कुल 122 लोग शामिल थे. एडवांस कोर्स में 44 प्रशिक्षणार्थी और 9 प्रशिक्षक समेत कुल 53 लोग शमिल थे. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news