ताजा खबर

जम्मू में अमित शाह ने किया एलान- गुज्जर, बकरवाल और पहाड़ी समुदाय को जल्द मिलेगा आरक्षण
04-Oct-2022 3:47 PM
जम्मू में अमित शाह ने किया एलान- गुज्जर, बकरवाल और पहाड़ी समुदाय को जल्द मिलेगा आरक्षण

जम्मू-कश्मीर, 4 अक्टूबर । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजौरी में एक रैली में मंगलवार को ये एलान किया कि गुज्जर, बकरवाल और पहाड़ी समुदाय को जल्द ही आरक्षण का लाभ दिया जाएगा.

उन्होंने कहा, "अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने के बाद आरक्षण देने का रास्ता साफ़ हो गया है. जस्टिस शर्मा आयोग ने अपनी रिपोर्ट में गुज्जर, बकरवाल और पहाड़ी समुदाय को आरक्षण देने की सिफारिश की थी. उन्हें जल्द ही आरक्षण दिया जाएगा."

जम्मू-कश्मीर दौरे के दूसरे दिन आज गृह मंत्री अमित शाह ने राजौरी में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित किया.

यहां विपक्षी पार्टियों को निशाने पर लेते हुए शाह ने कहा, ''जम्मू-कश्मीर में आज की ये रैली, मोदी..मोदी के नारे उन लोगों के लिए जवाब है, जो कहते थे कि अनुच्छेद 370 हटेगा तो आग लग जाएगी और खून की नदियां बह जाएंगी.''

''मोदी जी ने 5 अगस्त 2019 को एक महत्वपूर्ण फैसला दिया और जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A को हटा दिया. अगर अनुच्छेद 370 और 35A नहीं हटता तो क्या जम्मू-कश्मीर में ट्राइबल रिजर्वेशन नहीं मिलता?''

''अनुच्छेद 370 और 35A हटने से यहां पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और पहाड़ियों को अपना अधिकार मिलने वाला है.''

इसके अलावा शाह जम्मू-कश्मीर की तीन मुख्य क्षेत्रीय पार्टियों पर भी बरसे. शाह ने कहा, जम्मू-कश्मीर में तीन परिवारों ने भ्रष्टाचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। आज मोदी जी पूरे जम्मू-कश्मीर के 27 लाख परिवारों को पांच लाख तक का स्वास्थ्य का पूरा खर्च उठा रहे हैं, 70 साल में इन तीन परिवारों ने दिया क्या?

शाह मंगलवार सुबह 10 बजे सबसे पहले वैष्णो देवी के मंदिर पहुंचे. यहां उनके साथ जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहे. इसके बाद राजौरी में ही एक एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का शिलान्यास किया गया.

शाह जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news