कारोबार

अभिनेता संजय मिश्रा ने नीरा एडुकॉम के सहयोग से कलिंगा विवि में बीए के लिए फिल्म स्टूडियो का किया उद्घाटन
04-Oct-2022 4:10 PM
अभिनेता संजय मिश्रा ने नीरा एडुकॉम के सहयोग से कलिंगा विवि में बीए के लिए फिल्म स्टूडियो का किया उद्घाटन

रायपुर, 4 अक्टूबर। अभिनेता संजय मिश्रा मुख्य अतिथि थे और उनके साथ विशिष्ट अतिथि राकेश श्रीवास्तव, अभिनेता और राज आशू, निर्देशक और निर्माता थे।

 कलिंगा विश्वविद्यालय की बिरादरी द्वारा सभी अतिथियों का विश्वविद्यालय की परंपरा के अनुसार ढोल, तिलक की थाप से स्वागत किया गया। सभी अतिथियों का कलिंगा विश्वविद्यालय के शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह एवं नीरा एडुकॉम द्वारा अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के दौरान कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलपति- डॉ. आर. श्रीधर तथा  कुलसचिव डॉ. संदीप गांधी सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

अपने मुख्य भाषण में छात्रों को संबोधित करते हुए अभिनेता संजय मिश्रा ने कहा कि वह कलिंगा विश्वविद्यालय द्वारा उन्हें दिए गए सम्मान से अभिभूत हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माण के लिए शिक्षा की आवश्यकता है और उनका मत है कि कलिंगा विश्वविद्यालय निश्चित रूप से छात्रों को फिल्म निर्माण के लिए सर्वश्रेष्ठ शिक्षा प्रदान करेगा और निश्चित रूप से एक दिन छात्र अपनी मेहनत और रचनात्मकता से बॉलीवुड में चमकेंगे।

उन्होंने कहा कि फिल्म निर्माण में अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने फिल्म उद्योग के अपने अनुभव को छात्रों के साथ साझा किया और कहा कि बचपन में लोग फिल्म मेकिंग सीखने के लिए कई बार फिल्में देखने का सुझाव देते थे, लेकिन समय बदल गया है और गुणवत्ता फिल्म निर्माताओं को बनाने के लिए एक उचित शिक्षा प्रणाली स्थापित की गई है।

कलिंगा विश्वविद्यालय के छात्र श्री संजय मिश्रा को लाइव देखकर बहुत खुश हुए, उन्होंने उनके साथ सेल्फी क्लिक की, उनका ऑटोग्राफ लिया और उनसे मंच पर अपनी कुछ भूमिकाएँ निभाने का अनुरोध भी किया, जिसे उन्होंने पूर्णता के साथ किया और भारी तालियाँ और हूट बटोरी।

श्री संजय मिश्रा अपने सह-अभिनेता श्री राकेश श्रीवास्तव और फिल्म के निर्देशक श्री राज आशू के साथ वह अपनी फिल्म के प्रचार के लिए रायपुर में थे। फिल्म के ट्रेलर को कलिंगा विश्वविद्यालय के सभागार में प्रदर्शित किया गया, जिसे भीड़ ने बड़े पैमाने पर स्वागत किया।

बाद में उन्होंने मुख्य भवन की चौथी मंजिल पर स्थित विश्वविद्यालय के नवनिर्मित फिल्म स्टूडियो का उद्घाटन किया और फिल्म निर्माण की वेबसाइट का शुभारंभ किया। उन्होंने कलिंगा विश्वविद्यालय और नीरा एडुकाओम द्वारा फिल्म स्टूडियो को विकसित करने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की।

अभिनेता श्री राकेश श्रीवास्तव ने भी युवा पीढ़ी को एक पेशेवर करियर के रूप में अभिनय करने के लिए प्रोत्साहित किया, और इस पहल को शुरू करने और फिल्म निर्माण में बीए के पाठ्यक्रम को शुरू करने के लिए कलिंगा विश्वविद्यालय की प्रशंसा की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news