ताजा खबर

व्यवसायी ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में सीएम से मांगी परिवार की सुरक्षा
04-Oct-2022 4:25 PM
व्यवसायी ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में सीएम से मांगी परिवार की सुरक्षा

  बेटे ने कहा- कांग्रेस नेताओं की धमकी से पिता थे परेशान  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 4 अक्टूबर।
सरकंडा इलाके में एक व्यवसायी ने बीती रात घर के बाहर एक पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसकी जेब से एक सुसाइड नोट मिला है। परिवार के लोगों ने उसकी मौत के लिए कांग्रेस के दो नेताओं को जिम्मेदार बताया है, जो जमीन विवाद को लेकर उसे धमकियां देते थे।

सरकंडा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम रज्जब अली है। उसका घर चांडीटीह में है। वह कांग्रेस से जुड़ा था। रपटा के पास ही उसकी दुकान है। सोमवार की रात में उसने अपने परिवार के साथ खाना खाया। इसके बाद सभी लोग अपने कमरे में सोने के लिए चले गए। सुबह उसके बेटे हमाम अली ने देखा कि घर के बाहर पेड़ पर उसके पिता का शव फांसी पर लटका है। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू की तो मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट मिला । इसमें उसने आत्महत्या के लिए अपने परिवार से माफी मांगी है। उसने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से अपने परिवार की सुरक्षा की मांग की है।

व्यवसायी के बेटे हमाम ने बताया है कि कांग्रेस नेता अकबर खान और तैय्यब हुसैन उसे धमकी देते थे। उन्होंने मृतक रज्जब अली की दुकान के बगल की जमीन का सौदा किया है। जमीन के सीमांकन के लिए वे बड़ी संख्या में युवकों को लेकर आए थे। वे इसके बाद रज्जब की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे। इसके चलते मृतक परेशान रहता था। बेटे हमाम अली के अनुसार जमीन को लेकर परिवार में भी विवाद चल रहा है। मामला कोर्ट में लंबित है।

कांग्रेस नेता अकबर खान ने इस मामले में कहा कि रज्जब अली से उसका पुराना संबंध है। वे कांग्रेस के अच्छे कार्यकर्ता हैं। जमीन को लेकर चल रहे विवाद से उनका दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है। रज्जब के परिवार के लोग दूसरों के बहकावे में आकर बयान दे रहे हैं। पूरा मामला पुलिस जांच से सामने आएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news