खेल

किक बॉक्सिंग: राष्ट्रीय स्पर्धा में वासू व दरफसा ने जीते स्वर्ण
04-Oct-2022 5:07 PM
किक बॉक्सिंग: राष्ट्रीय स्पर्धा में वासू व दरफसा ने जीते स्वर्ण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 धमतरी, 4 अक्टूबर। किक बॉक्सिंग खिलाडिय़ों की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदेश ने अपना दबदबा दिखाते हुए दूसरे स्थान प्राप्त किया है। किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष दीपक प्रसाद ने बताया कि वाको इंडिया किक बॉक्सिंग फेडरेशन के तत्वावधान में यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता कराई गई थी।

 26 से 29 सितंबर तक सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में हुई नेशनल चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ के 70 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। इसमें 34 स्वर्ण पदक और 20 रजत पदक तथा 18 कांस्य पदक के साथ छत्तीसगढ़ देश में दूसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता में 25 राज्य से लगभग 1200 खिलाड़ी एवं 200 ऑफिशियल अफसर कर्मचारी शामिल हुए थे। इसमें धमतरी के वासु सोनकर ने 50 किलोग्राम में किक लाइट फाईट में स्वर्ण पदक एवं दर फसा परवीन ने 55 किलोग्राम में लो किक में स्वर्ण पदक हासिल किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news