कारोबार

एनटीपीसी सीपत में गांधी जयंती के आयोजन के साथ फिट इंडिया फ्रीडम रन 3.0 का शुभारंभ
04-Oct-2022 5:08 PM
एनटीपीसी सीपत में गांधी जयंती के आयोजन के साथ फिट इंडिया फ्रीडम रन 3.0 का शुभारंभ

सीपत, 4 अक्टूबर। एनटीपीसी सीपत में प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 2 अक्टूबर 2022 को गांधी जयंती समारोह का आयोजन किया गया। साथ ही भारत सरकार द्वारा 2020 में आरंभ फिट इंडिया फ्रीडम रन प्रोग्राम के तीसरे संस्करण को आज़ादी के 75 साल, फिटनेस रहे बेमिसाल थीम पर एक प्लॉग रन आयोजित करके किया गया। इस रन का उद्देश्य बेहतर स्वास्थ्य और फिटनेस की तलाश में लोगों में और दौडऩे एवं स्वच्छता की आदत पैदा करना है।

फिट इंडिया फ्रीडम रन 3.0 के पहले दिन कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों, सीआईएसएफ और बाल भारती पब्लिक स्कूल के छात्रों ने काफी उत्साहपूर्वक भागीदारी दिखाई।

बच्चों से लेकर बड़ों तक सबने पूरे रास्ते जॉगिंग/वाकिंग करने के साथ आस पास से कचरा उठाकर कूड़ेदान में डालने का कार्य किया। संस्कृति क्लब में सभी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि और सम्मान दिया। गणमान्य अतिथियों एवं समस्त उपस्थित व्यक्तियों ने महात्मा गांधी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और देश की आज़ादी में उनके योगदान को याद किया तथा उनकी सत्य, अहिंसा एवं स्वच्छता की विचारधारा को आत्मसात करने का प्राण लिया।

इस अवसर पर सीपत के सीएसआर टीम ने परियोजना प्रभावित ग्रामों की 10 छात्राओं को साइकिल, बैग और किताबें दी। इन लड़कियों ने एनटीपीसी सीपत द्वारा इस वर्ष आयोजित जेम 2022 कार्यक्रम में भाग लिया था और बहुत अच्छे परिणाम दिखाए थे। यह 10 बच्चे जेम 2022 में सराहनीय परिणाम के कारण चुने गए और बाल भारती पब्लिक स्कूल सीपत में पढऩे का मौका दिया जा रहा है।

आज के महत्वपूर्ण दिन-2 अक्टूबर से लेकर 16 अक्टूबर तक एनटीपीसी सीपत में स्वच्छता पखवाड़ा भी मनाया जा रहा है जिसका शुभारंभ आज के प्लॉग रन से किया गया । इन कार्यक्रमों में श्री घनश्याम प्रजापति, मुख्य महाप्रबंधक, सीपत, श्री कमलाकर सिंह, मुख्य महाप्रबंधक, सीपीजी-2, एनटीपीसी सीपत एवं सीपीजी -2 के वरिष्ठ अधिकारी , संगवारी महिला समिति एवं यूनियन एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ-साथ बहुत से कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य , सीआईएसएफ बल सदस्य और बाल भारती पब्लिक स्कूल के छात्र उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news