ताजा खबर

इंदौर नगर निगम ने एमपीसीए कार्यालय पर छापा मारा, टी20 मैच के पास के लिये कार्रवाई का आरोप
04-Oct-2022 7:00 PM
इंदौर नगर निगम ने एमपीसीए कार्यालय पर छापा मारा, टी20 मैच के पास के लिये कार्रवाई का आरोप

इंदौर, 4 अक्टूबर। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 मैच से एक दिन पहले इंदौर नगर निगम ने बकाया करों के भुगतान को लेकर मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ के कार्यालय पर छापा मारा है जबकि पदाधिकारियों का दावा है कि मैच के मुफ्त पास लेने के लिये यह हथकंडे अपनाये गए हैं ।

एमपीसीए के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर ने पीटीआई को बताया ,‘‘आईएमसी टीम सोमवार की सुबह हमारे कार्यालय पहुंची और बकाया करों के भुगतान की मांग करके अकाउंट्स विभाग में खूब हंगामा किया । वे रोड सेफ्टी सीरिज के मैचों के लिये मनोरंजन कर जमा करने की मांग कर रहे थे जिनका आयोजन एमपीसीए ने नहीं किया था ।’’

उन्होंने कहा कि छापे की कार्रवाई ऐसे समय पर की गई क्योंकि नगर निगम के अधिकारी और मुफ्त पास चाहते थे ।

उन्होंने कहा ,‘‘ हमने उन्हें 25 मुफ्त पास दिये और उन्हें और भी चाहिये । यही वजह है कि इतने अहम अंतरराष्ट्रीय मैच से एक दिन पहले उन्होंने छापा मारा ।’’

इंदौर नगर निगमायुक्त लता अग्रवाल ने हालांकि कहा कि एमपीसीए ने ने पिछले पांच साल से कचड़े और पानी का कर नहीं भरा है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे सहायक राजस्व अधिकारी उन्हें पिछले दो महीने से उन्हें बारबार याद दिला रहे हैं लेकिन उन्होंने कर भरा नहीं ।’’

मुफ्त पास के लिये छापे के एमपीसीए के आरोप पर उन्होंने कहा कि नगर निगम शहर की आधी आबादी के लिये टिकट खरीद सकता है और इसके लिये एमपीसीए को धमकाने की जरूरत नहीं है ।

खांडेकर ने कहा कि संपत्ति कर भरने का समय 31 मार्च 2023 तक है लेकिन एमपीसीए ने सोमवार को ही 32 लाख रूपये जमा कर दिये थे ताकि आगे कोई विवाद नहीं हो ।

अग्रवाल ने भी इसकी पुष्टि की कि एमपीसीए ने सोमवार को उनकी टीम के पहुंचने के बाद 32 लाख रूपये संपत्ति कर भरा। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news