ताजा खबर

उत्तराखंड: 'द्रौपदी का डांडा-2' पर्वत चोटी पर हिमस्खलन के कारण दो पर्वतारोहियों की मौत
04-Oct-2022 7:18 PM
उत्तराखंड: 'द्रौपदी का डांडा-2' पर्वत चोटी पर हिमस्खलन के कारण दो पर्वतारोहियों की मौत

-राजेश डोबरियाल

उत्तरकाशी हिमस्खलन में दो मौतों की पुष्टि हो गई है. एसडीआरएफ़ की डीआईजी रिद्धिम अग्रवाल ने बीबीसी हिंदी से बातचीत में बताया कि एनआईएम (नेहरू पर्वतारोहण संस्थान) ने दो महिला प्रशिक्षकों की मौत की पुष्टी कर दी है.

उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ़ की टीम निम के बेस कैंप में पहुंच गई है. वहां से एयरफ़ोर्स के हेलीकॉप्टर की मदद से उन्हें दुर्घटनास्थल तक पहुंचाया जाएगा.

एसडीआरएफ़ डीआईजी ने यह भी बताया कि एयरफ़ोर्स के हेलीकॉप्टर भी उत्तरकाशी पहुंच गए हैं और क्षेत्र की रेकी कर रहे हैं.

इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एनडीआरएफ़ और आईटीबीपी को भी इस रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद करने को कहा है.

उत्तराखंड के उत्तरकाशी स्थित 'द्रौपदी का डांडा-2' पर्वत चोटी पर हिमस्खलन होने के कारण नेहरू पर्वतारोहण संस्थान, उत्तरकाशी के 29 प्रशिक्षार्थी पर्वतारोही फंस गए हैं.

नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (एनआईएम) का डोकरानी बामक ग्लेश्यिर में बीते 22 सितंबर से बेसिक/एडवांस का प्रशिक्षण चल रहा था.

बेसिक प्रशिक्षण 97 प्रशिक्षार्थी, 24 प्रशिक्षक और एनआईएम के एक अधिकारी समेत कुल 122 लोग शामिल थे. एडवांस कोर्स में 44 प्रशिक्षणार्थी और 9 प्रशिक्षक समेत कुल 53 लोग शमिल थे. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news