ताजा खबर

शासकीय बाल गृह में किशोर ने फांसी लगाई दंडाधिकारी जांच के आदेश
07-Oct-2022 9:17 AM
शासकीय बाल गृह में किशोर ने फांसी लगाई दंडाधिकारी जांच के आदेश

बिलासपुर, 7 अक्टूबर। मुंगेली जिले में प्रशासन की ओर से संचालित बाल गृह में 14 साल के एक किशोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

घटना की जानकारी मिलते ही स्टाफ में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पहुंचे। इस बाल गृह में 13 बच्चे रहते हैं, जबकि इनकी देखभाल के लिए भी 6 कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है।

किशोर प्रवीण नेताम को बीते 28 सितंबर को बिलासपुर के बाल गृह से मुंगेली के रामगढ़ स्थित बाल गृह में शिफ्ट किया गया था। उसकी 1 दिन पहले मेडिकल काउंसलिंग भी कराई गई थी। दोपहर करीब 2:30 बजे उसे बाथरूम में रोशनदान पर फंदे में लटका हुआ पाया गया। आत्महत्या की वजह सामने नहीं आ पाई है।

गुरुवार की शाम कलेक्टर राहुल देव ने भी बाल गृह पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली और घटना की दंडाधिकारी जांच कराने का आदेश दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news