ताजा खबर

हसदेव मामले में सीएम हाउस के सामने आमरण अनशन की चेतावनी दी आप नेता ने
07-Oct-2022 9:18 AM
हसदेव मामले में सीएम हाउस के सामने आमरण अनशन की चेतावनी दी आप नेता ने

बिलासपुर, 7 अक्टूबर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा है कि हसदेव अरण्य में खनन की कार्रवाई रोकने के संबंध में सरकार लिखित आदेश जारी नहीं करती है तो वे मुख्यमंत्री निवास पर आमरण अनशन करेंगे।

हसदेव के जंगलों को बचाने के लिए बिलासपुर मैं चल रहे अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन के 145वे दिन आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष हुपेंडी अपनी टीम के साथ धरना स्थल पर समर्थन देने पहुंचे।

कोमल हुपेंडी ने कहा कि आम आदमी पार्टी इस संघर्ष में लगातार मजबूती से साथ है। हाल के ही दिनों में संगठन की तरफ से लगातार ज्ञापन, प्रदर्शन और विधायकों का घेराव आदि किया गया है, राष्ट्रपति को भी चिट्ठी लिखी गई है। यह संघर्ष चलते रहना चाहिए। आगामी दिनों में यदि सरकार ने लिखित में आदेश निकालकर त्वरित प्रभाव से हसदेव में कोल ब्लॉक के खनन की कार्रवाई को नही रोका तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। वे स्वयं मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के घर के सामने आमरण -अनशन पर बैठेंगे।

प्रदर्शन के 145वे दिन चंद्र प्रदीप बाजपेयी,साकेत तिवारी, नीतू, सतमीत सिंह, नंद कश्यप, राजेश खरे, प्रियंका शुक्ला, अनिलेश, नीलोत्पल शुक्ला, रतीश श्रीवास्तव,असीम तिवारी, पवन पांडेय, श्रेयांश बुधिया आदि शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news