ताजा खबर

दुर्गा पंडाल में डीजे बजाने के विवाद में चला चाकू, एक की मौत, 3 महिलाओं सहित छह घायल
07-Oct-2022 11:56 AM
दुर्गा पंडाल में डीजे बजाने के विवाद में चला चाकू, एक की मौत, 3 महिलाओं सहित छह घायल

पुलिस ने रात में आरोपियों को छोड़ दिया था, बाद में एक को ही पकड़ पाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 7 अक्टूबर।
दुर्गा पंडाल में डीजे बंद करने के नाम पर दो गुटों के बीच लाठी और चाकू के साथ संघर्ष हुआ, जिसमें एक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। घटना में 6 लोग घायल हो गए, जिनमें 3 महिलाएं हैं।

नवरात्रि एवं दुर्गा विसर्जन के दौरान शहर में जगह जगह देर रात तक तेज डीजे और स्पीकर बजने के कारण विवाद हुए। रात 10:30 बजे के बाद और तेज आवाज में डीजे नहीं बजाने के नियमों का पालन कराने में प्रशासन और पुलिस नाकाम रही।

कोतवाली थाने के कतिया पारा स्थित शिव काली मंदिर में दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया था। बुधवार की रात करीब 12:00 बजे समिति के कुछ लोगों ने डीजे को बंद किया लेकिन दूसरे लोगों ने फिर इसे 12:15 बजे चालू कर दिया। इस बात को लेकर तिफरा के रवि यादव 25 वर्ष, उसके साथी संतोष यादव और मानस के साथ डीजे चालू करने वालों का विवाद हो गया। दोनों पक्षों से लाठी और चाकू निकल गए। इससे प्रहलाद लोनिया (60 वर्ष), परदेसी राजपूत और सुंदरिया यादव सहित 6 लोगों को गंभीर चोट आई। गंभीर रूप से घायल‌ प्रहलाद को इलाज के लिए सिम्स चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया गया, जहां गुरुवार को उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर रात में कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर दोनों पक्षों के कई लोगों को हिरासत में ले लिया। पर उन्हें रात में ही चेतावनी देकर छोड़ भी दिया। पता चला कि इनमें से एक आरोपी कबाड़ का काम करता है, जिनकी कोतवाली पुलिस में अच्छी जान पहचान है। आरोपियों को छोड़ देने पर मोहल्ले के लोगों ने थाना पहुंचकर हंगामा भी कर दिया था। दूसरे दिन जब घायल प्रहलाद की मौत हो गई तब पुलिस हरकत में आई। पर इसके बाद सिर्फ एक आरोपी संतोष यादव को ही वह पकड़ पाई। बाकी आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

चाकू गोदकर युवक की हत्या
शहर में गुरुवार को राह चलते युवकों को खींचकर आरोपियों का परिवार घर के भीतर ले गया और चाकू गोदकर एक की हत्या कर दी।

सिरगिट्टी थाने के नगपुरा का रहने वाला कमलेश रात्रे (22 साल) अपने भाई करण के साथ रावण दहन देख कर रात करीब 11 बजे घर लौट रहा था। इस दौरान अपने घर के सामने खड़े सुरेश डहरिया, उसकी पत्नी रानी तथा दो अन्य लोगों ने उसके साथ गाली गलौज की। दोनों भाइयों ने गाली देने से मना किया तो परिवार के चार पांच लोगों ने निकलकर दोनों को घर के भीतर आंगन में खींच लिया और उनसे मारपीट करने लगे। करण किसी तरह से उनके चंगुल से छूटकर भाग निकला और अपने परिवार को लेकर वहां पहुंचा, लेकिन तब तक कमलेश को चाकू गोदकर मार डाला गया था। पुलिस ने विनोद डहरिया, सुरेश डहरिया सहित चार लोगों को हिरासत में लिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news