ताजा खबर

कर्नाटक: महमूद गवान मदरसे में पूजा करने के मामले में चार लोग गिरफ़्तार
07-Oct-2022 12:30 PM
कर्नाटक: महमूद गवान मदरसे में पूजा करने के मामले में चार लोग गिरफ़्तार

कर्नाटक, 7 अक्टूबर । कर्नाटक के बीदर ज़िले में महमूद गवान मदरसे में जबरदस्ती घुसकर पूजा-पाठ करने के मामले में चार लोगों को गिरफ़्तार कर लिया गया है. इस मामले में नौ लोगों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई है.

गुरुवार सुबह कुछ लोगों ने दशहरे के मौके पर जुलूस निकालने के बाद 550 साल पुराने महमूद गवान मदरसे में जबरदस्ती घुसकर पूजा-पाठ किया था. इसके बाद स्थानीय प्रशासन ने मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया है.

इस घटना से जुड़े वीडियो वायरल होने के बाद मुस्लिम समुदाय से जुड़े कुछ लोगों ने ज़िम्मेदार लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की थी.

इन लोगों ने दावा किया है कि भीड़ ने मदरसे में पूजा के दौरान नारियल तोड़ा है जिससे मदरसे को नुकसान पहुंचा है. हालांकि, पुलिस ने इस दावे की पुष्टि नहीं की है.

साल 1460 के दशक में बने इस मदरसे का रखरखाव भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग करता है. बहमनी सल्तनत के दौर में बना ये मदरसा भारतीय और इस्लामिक वास्तुकला के बेहतरीन संगम को दिखाता है. इस इमारत को राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों में गिना जाता है.

AIMIM के नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस घटना पर ट्वीट करके कर्नाटक के मुख्यमंत्री और स्थानीय प्रशासन से पूछा था कि वो ये सब होने की इजाज़त कैसे दे रहे हैं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news