कारोबार

माहेश्वरी युवा मंडल द्वारा पारिवारिक वेदान्त विहार रंगीलो रास गरबा
07-Oct-2022 1:33 PM
माहेश्वरी युवा मंडल द्वारा पारिवारिक वेदान्त विहार रंगीलो रास गरबा

रायपुर, 7 अक्टूबर। माहेश्वरी युवा मंडल द्वारा माहेश्वरी भवन डूंडा में 1 अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक शहर का चार दिवसीय सबसे बड़ा पारिवारिक वेदान्त विहार रंगीलो रास गरबा का आयोजन किया गया । इस गरबा का सबसे अद्भुत हिस्सा अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डीजे थे जो कोलकाता से आए थे ।

छोटे बच्चों के लिए एक समर्पित किड्स प्ले जोन भी बनाया गया था , यह गरबा सभी समुदायों के लिए खुला था किंतु प्रवेश सिर्फ पास से था जो बिल्कुल मुफ्त था। बच्चों के खेलने के क्षेत्र का प्रवेश का भी निशुल्क था , प्रतिदिन लकी ड्रा के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय यात्राओं के पैकेज भी उपहार दिया गया । इसके अतिरिक्त विभिन्न श्रेणियों के लिए 35+ और भी आकर्षक पुरस्कार थे । प्रतिभागियों को पारंपरिक पोशाक पहनना अनिवार्य था ।
इस आयोजन से प्राप्त राशि में से अर्पण दिव्यांग स्कूल के 5 दिव्यांग बच्चों के एक साल का पूरा ख़र्च उठाया जाएगा ।

प्रतिदिन लगभग 2500 लोगों का जमावड़ा होता था जो हमारी टीम के लिए मोटीवेटिंग था और इसके लिए हम रायपुर की जनता को धन्यवाद देंगे और आने वाले वर्ष में इस आयोजन को बड़े रूप में करते रहेंगे।
श्री मयूर राठी और श्रीमती रेखा हुरकट इस पूरे कार्यक्रम के कार्यक्रम निदेशक थे ,श्री अंशुल लाखोटिया, श्री मिथुन तापडिय़ा, श्रीमती पूजा बलदुआ और श्रीमती प्राची मोहता सह-कार्यक्रम निदेशक थे।
मंच संचालन श्री कृष्णा लखोटिया ने किया, विशेष सहयोग श्री राज बागड़ी, श्री सागर लखोटिया, श्री मितेश तापडिय़ा का प्राप्त हुआ द्य यह सारी जानकारी अध्यक्ष नीलेश मुंधड़ा, सचिव जयंत मोहता, अध्यक्षा श्रीमती सीमा नत्थानी सचिव श्रीमती मीनाक्षी मूंधड़ा (महिला समिति) जनसंपर्क अधिकारी वरुण माहेश्वरी एवं श्रीमती प्रीति राठी ने साझा की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news