राष्ट्रीय

एनआईए ने एनटीके पदाधिकारी के आवास पर छापा मारा
07-Oct-2022 4:09 PM
एनआईए ने एनटीके पदाधिकारी के आवास पर छापा मारा

चेन्नई, 7 अक्टूबर | राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने प्रतिबंधित लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (एलटीटीई) से कथित तौर पर संबंध रखने के आरोप में शुक्रवार को नाम तमिलर काची (एनटीके) के एक पदाधिकारी के परिसरों पर छापेमारी की। एनआईए की एक टीम ने शिवगंगा स्थित विग्नेश्वरन (27) के आवास पर छापा मारा।


शिवगंगा जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि मन्नार दुरईसिंगम आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज रोड के पास उनके आवास पर सुबह-सुबह छापेमारी शुरू हुई।

पुलिस सूत्रों ने यह भी कहा कि विग्नेश्वरन पर एलटीटीई के कुछ कैडरों के साथ संबंध होने का आरोप है।

तमिलनाडु में एलटीटीई कैडरों के फिर से संगठित होने की संभावना को लेकर केंद्रीय एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।

एलटीटीई के एक पूर्व खुफिया ऑपरेटिव, सबेसन उर्फ सतकुनम को अक्टूबर 2021 में पाकिस्तान से श्रीलंका में ड्रग्स की तस्करी और एलटीटीई की गतिविधियों के लिए आय का उपयोग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

अभिनेता और निर्देशक सीमान द्वारा स्थापित एनटीके, मजबूत तमिल राष्ट्रवाद की वकालत करता रहा है। सीमान ने मारे गए एलटीटीई प्रमुख वेलुपिल्लई प्रभाकरण पर एक नई फिल्म बनाने की भी घोषणा की है।

वेत्रिमारन के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म को सीमन प्रोड्यूस करेंगे। (आईएएनएस)| 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news