सामान्य ज्ञान

अमरकन्द
20-Oct-2022 5:36 PM
अमरकन्द

अमरकन्द (श्वह्वद्यशश्चद्धद्बह्यड्ड ठ्ठह्वस्रड्ड)एक औषधीय पौधा है। हिन्दी में इसे अमरकन्द, गोरूमा, अम्बरकन्द, सकाकुल भेद कहा जाता है। इसके अलावा संस्कृत-मालाकन्द, अलिकन्द, पंक्तिकन्द, मराठी- मानकन्द, मालेचेकन्द, भुइकली, दावणीचे कन्द, बंगला-बुद्धर बारी, लैटिन- यलोफिया न्यूडा, यूरोफिया वायकोलार कहते हैं।

अमरकन्द स्वाद में मीठा, स्निग्ध, तीखा, उत्तेजक, भूख बढ़ाने वाला और अत्यंत पौष्टिक होता है।  यह टीबी के कारण उत्पन्न गले की गांठों या गण्डमाला, सूजन, पेट की कीड़े, वात ,कफ से उत्पन्न विभिन्न प्रकार के विकार, फोड़े- फुंसियां, बालकों की खांसी और पीड़ा को दूर करने वाला होता है। सूजन को दूर करने के लिए इसके फल को गाय के मूत्र के साथ घिसकर लगाया जाता है।  पेट के कीड़ों को नष्ट करने के लिए इसका चूर्ण पानी के साथ मिला देते हैं। इसके अलावा अनेक बीमारियों के उपचार में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news