सामान्य ज्ञान

खो खो
01-Nov-2022 12:17 PM
खो खो

खो-खो एक भारतीय खेल है, जो दो टीमों के बीच खेला जाता है। प्रत्येक टीम में बारह-बारह खिलाड़ी होते हैं, जबकि मैदान में केवल नौ खिलाड़ी ही प्रवेश करते हैं। इस खेल में एक टीम के खिलाड़ी पंक्ति के रूप में मैदान के मध्य एक-दूसरे के विपरीत घुटने के बल बैठते हैं। दूसरी टीम अपने तीन खिलाडिय़ों को मैदान के मध्य भेजती है। बैठने वाली टीम का उद्देश्य विरोधी टीम के खिलाड़ी को दौडक़र छुने का होता है, छुने वाला खिलाड़ी एक ही दिशा में भाग सकता है और बैठे हुए खिलाडिय़ों की पंक्ति बीच में से दूसरी तरफ नहीं जा सकता है।

 राष्ट्रीय चैम्पियनशिप, जूनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप, सब जूनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप, राष्ट्रीय महिला चैम्पियनशिप, तथा अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय और फेडरेशन कप आदि खो-खो की महत्वपूर्ण प्रतियोगिताएं हैं।

 खो-खो के कुछ प्रसिद्ध खिलाडिय़ों में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित  शेखर धरवाडकर, श्रीरंग इनामदार, उषा नगरकर, नीलिमा सरोलकर, अचला देवरे आदि शामिल हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news