अंतरराष्ट्रीय

एलन मस्क और ट्विटर के सऊदी अरब कनेक्शन पर अमेरिकी राष्ट्रपति की नज़र
10-Nov-2022 2:22 PM
एलन मस्क और ट्विटर के सऊदी अरब कनेक्शन पर अमेरिकी राष्ट्रपति की नज़र

अमेरिका , 10 नवंबर ।  अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि एलन मस्क के विदेशों के साथ निवेश में कुछ गलत है या नहीं, ये देखा जा सकता है.

जो बाइडन से एलन मस्क के ट्विटर अधिग्रहण और विदेशी निवेश को लेकर सवाल पूछा गया था.

एक पत्रकार ने प्रेस वार्ता में पूछा था, ''क्या आपको लगता है कि एलन मस्क अमेरिका की सुरक्षा के लिए ख़तरा हैं. क्या अमेरिका को एलन मस्क के सऊदी अरब सहित विदेशी सरकारों के साथ ट्विटर के संयुक्त अधिग्रहण की जांच करनी चाहिए?''

इस पर जो बाइडन पहले तो हंसे. फिर उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि एलन मस्क के अन्य देशों के साथ कॉरपोरेशन और टेक्निकल रिश्तों को देखना चाहिए कि वो कुछ अनुचित कर रहे हैं या नहीं. मैं इसकी सलाह नहीं दे रहा हूं.''

हाल ही में एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदा है. इसके बाद से उन्होंने ट्विटर में कई बदलावों की भी घोषणा की है.

पिछले महीने रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि बाइडन प्रशासन में ट्विटर के 44 अरब डॉलर के अधिग्रहण की राष्ट्रीय सुरक्षा समीक्षा को लेकर चर्चा हो रही है.

इस अधिग्रहण में निवेश करने वालों में सऊदी अरब के प्रिंस अलवलीद बिन तलाल और कतर का सॉवरेन वेल्थ फंड शामिल है.

दो अमेरिकी सीनेटर ने ट्विटर सौदे की जांच की मांग की थी ताकि ट्विटर के ज़रिए यूज़र्स की ऐसी जानकारी ना मिल सके जिनसे मानवाधिकार कार्यकर्ता और सऊदी अरब की आलोचना करने वाले ख़तरे में आ जाएं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news