अंतरराष्ट्रीय

जब मंत्री के भाषण के वक्त इमारत में घुस आए दर्जनों पर्यावरण कार्यकर्ता
13-Nov-2022 3:13 PM
जब मंत्री के भाषण के वक्त इमारत में घुस आए दर्जनों पर्यावरण कार्यकर्ता

पुर्तगाल, 13 नवंबर । पुर्तगाल में जिस वक्त देश के वित्त मंत्री भाषण दे रहे थे उस वक्त दर्जनों पर्यावरण कार्यकर्ता इमारत के भीतर घुस आए जिसके बाद मंत्री को वहां से निकलना पड़ा.

हाथों में बैनर लिए ये कार्यकर्ता नारेबाज़ी कर रहे थे और वित्त मंत्री एंटोनियो कोस्टा डा-सिल्वा के इस्तीफ़े की मांग कर रहे थे.

कार्यकर्ताओं का कहना था कि कोस्टा डा-सिल्वा पहले तेल कंपनी में काम कर चुके हैं. पुलिस ने इन कार्यकर्ताओं को पकड़ कर इमारत से बाहर निकाला. इस बीच वित्त मंत्री कोस्टा डा-सिल्वा को पीछे के दरवाज़े से बाहर निकाला गया.

इससे पहले मिस्र में हो रहे जलवायु सम्मेलन के विरोध में पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में सैंकड़ों पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने मार्च निकाला.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार कुछ कार्यकर्ताओं ने संवाददाताओं को बताया कि वो मानते हैं कि जब तक तेल कंपनी में काम करने वालों को दबदबा रहेगा जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए सम्मेलन में कुछ कारगर कदम नहीं उठाया जा सकेगा. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news