अंतरराष्ट्रीय

तुर्की के इस्तांबुल में हुए धमाके में कम से कम एक की मौत
13-Nov-2022 8:50 PM
तुर्की के इस्तांबुल में हुए धमाके में कम से कम एक की मौत

इस्तांबुल, 13 नवंबर। तुर्की के इस्तांबुल में एक व्यस्त शॉपिंग इलाके में हुए धमाके में एक व्यक्ति के मौत की ख़बर है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक एक स्थानीय गवर्नर ने बताया है कि धमाके में कम से कम एक व्यक्ति के मारे जाने की ख़बर है.

स्थानीय मीडिया के मुताबिक धमाके में कम से कम 10 लोग घायल हुए हैं

इस्तांबुल के गवर्नर अली येरलीकाया ने ट्विटर पर बताया कि विस्फोट स्थानीय समयनुसार शाम चार बजकर 20 पर हुआ और घटना में कुछ लोगों की मौत हुई है और कई जख्मी हुए हैं। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि कितने लोग हताहत हुए हैं।

विस्फोट का कारण अभी साफ नहीं है।

ऑनलाइन पोस्ट की गई वीडियो में दिख रहा है कि आग की लपटें निकल रही हैं और फिर जोर का धमाका हुआ, राहगीर मुड़े और भागने लगे।

अन्य फुटेज में दिख रहा है कि एम्बुलेंस, दमकल की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि इलाके में दुकानों को बंद कर दिया गया है।

प्रसारक ‘सीएनएन तुर्क’ ने कहा कि 11 लोग जख्मी हुए हैं। एवेन्यू भीड़-भाड़ वाला मार्ग है जो स्थानीय लोगों और सैलानियों में लोकप्रिय है। यहां पर कई दुकानें और रेस्तरां हैं।

तुर्किये में 2015 से 2017 के बीच कई बार विस्फोट हुए थे जिनका संबंध इस्लामिक स्टेट और गैर कानूनी कुर्दिश समूहों से है। (एपी)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news