अंतरराष्ट्रीय

कंबोडियाई पीएम हुन सेन हुए कोविड पॉज़िटिव, आसियान में बाइडन सहित कई नेताओं से की थी मुलाकात
15-Nov-2022 10:47 AM
कंबोडियाई पीएम हुन सेन हुए कोविड पॉज़िटिव, आसियान में बाइडन सहित कई नेताओं से की थी मुलाकात

कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन ने मंगलवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

सेन जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इंडोनेशिया के बाली पहुंचे थे. इससे पहले, कंबोडिया के नोम पेन्ह में आयोजित दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के शिखर सम्मेलन के दौरान उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन सहित कई वैश्विक नेताओं से मुलाकात की थी.

कंबोडियाई नेता ने फ़ेसबुक पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि वह सोमवार रात कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए और इंडोनेशिया के एक डॉक्टर ने भी उनके कोविड-19 के संक्रमित होने की पुष्टि की है.

सेन ने बताया कि वह कंबोडिया लौट रहे हैं और जी20 शिखर सम्मेलन और उसके बाद बैंकॉक में होने वाले एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) की बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे.

कंबोडिया दक्षिण-पूर्व एशियाई राष्ट्रों के शिखर सम्मेलन (आसियान) का मेज़बान था, इस सम्मेलन कासमापन रविवार को हुआ. यहां सेन ने कई नेताओं से मुलाक़ात की थी.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news