खेल

मैग्नस कार्लसन बने 2022 टूर फाइनल्स चैंपियन
20-Nov-2022 2:41 PM
मैग्नस कार्लसन बने 2022  टूर फाइनल्स चैंपियन

सैन फ्रांसिस्को, 20 नवम्बर (आईएएनएस)। नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन ने ऑनलाइन चैस में अपनी श्रेष्ठता एक बार फिर साबित करते हुए 2022 मेल्टवाटर चैंपियंस चैस टूर फाइनल्स में एक राउंड शेष रहते खिताबी जीत हासिल कर ली।
विश्व चैंपियन ने भारत के 17 वर्षीय रमेशबाबू प्रज्ञानानंदा को हराकर शनिवार को सत्र के अंतिम मुकाबले में जीत हासिल की।

रविवार का एक राउंड शेष रहते पोलैंड के विश्व कप विजेता जान क्रिस्टोफ डूडा के पास लीडरबॉर्ड में आगे निकलने का मौका था। लेकिन शनिवार को हार के साथ डूडा ने कार्लसन को बढ़त थमा दी। डूडा अमेरिका के वेस्ली सो से मुकाबला हार गए।
कार्लसन ने 11 महीने लम्बे टूर में नौ इवेंट्स में से पांच जीते। डूडा दो जीत के साथ दूसरे स्थान पर रहे। इस इवेंट में कार्लसन ने 16 बाजियों में से 14 जीतीं और अपने छह मैचों में अपराजित रहे। यह एक अविश्वसनीय प्रदर्शन रहा।
कार्लसन ने प्रज्ञानानंदा से पहली बाजी जीती। प्रज्ञानानंदा दूसरी बाजी में जीतने की स्थिति में थे लेकिन कुछ गलतियों ने यह मौका उनके हाथ से छीन लिया। कार्लसन ने 2-0 की बढ़त बना ली और मैच तथा टूर्नामेंट जीतने के लिए उन्हें एक ड्रा की जरूरत थी जो वह हासिल करने में सफल रहे।

अन्य मैचों में वेस्ली सो ने डूडा को 3-0 से हरा दिया। आखिरी बाजी में डूडा (10 अंक) और सो (12 अंक) दूसरे स्थान के लिए होड़ करेंगे।

भारत के 19 वर्षीय अर्जुन एरिगैसी ने लिएम कुआंग ली को 2.5-0.5 से हराया और वह अब तालिका में चौथे स्थान पर हैं। अजरबैजान के नंबर एक शखरियर मामेदयरोव ने अनीश गिरी को 2.5-0.5 से हराकर जीत हासिल की। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news