खेल

​कोस्टा रिका के मैनेजर सुआरेज ने स्पेन के बॉस एनरिक की जमकर तारीफ की
20-Nov-2022 2:51 PM
​कोस्टा रिका के मैनेजर सुआरेज ने स्पेन के बॉस एनरिक की जमकर तारीफ की

दोहा, 20 नवंबर (आईएएनएस)। कोस्टा रिका के मैनेजर लुइस फर्नांडो सुआरेज ने अपने स्पेनिश समकक्ष लुइस एनरिक की सराहना की है क्योंकि टीमें कतर में फीफा विश्व कप के अपने शुरूआती मैच में एक-दूसरे से भिडऩे के लिए तैयार हैं। 62 वर्षीय कोलम्बियाई ने कहा कि एनरिक ने एक ऐसी पहचान बनाई थी, जिसने उनकी टीम को हमेशा बदलती रणनीति में फंसे बिना स्वतंत्रता के साथ खेलने की अनुमति दी है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सुआरेज ने शनिवार को स्पेन के शॉर्ट-पासिंग गेम का जिक्र करते हुए कहा कि वह एक महान कोच हैं।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, "सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सब कुछ होने के बावजूद, स्पेन हमेशा उसी तरह खेलेगा और वे हमेशा अच्छा प्रदर्शन करेंगे।"

स्पेन और कोस्टा रिका बुधवार को दोहा के दक्षिणी बाहरी इलाके में अल थुमामा स्टेडियम में भिड़ेंगे।

लॉस टिकोस अपने छठे विश्व कप में खेल रहे हैं और पहली बार क्वार्टर फाइनल से आगे बढऩे के लिए अपना दांव लगा रहे हैं।

सुआरेज ने स्वीकार किया कि वह अपनी टीम के शामिल होने का इंतजार नहीं कर सकते। हम लंबे समय से विश्व कप खेलने के मूड में हैं। अब हम यहां कतर में हैं तो अंतर यह है कि हम और अधिक तैयारी कर रहे हैं और हम इसे इसी तरह जारी रखेंगे।

ग्रुप ई में, प्रतियोगिता के पहले चरण में कोस्टा रिका का सामना जर्मनी और जापान से भी होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news