कारोबार

राजकुमार कॉलेज में हिंडोल एथलेटिक कप में राजपूत दल विजेता
21-Nov-2022 2:30 PM
राजकुमार कॉलेज में हिंडोल एथलेटिक कप में राजपूत दल विजेता

रायपुर, 21 नवंबर। राजकुमार कॉलेज के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित ‘वार्षिक अंतर्दलीय खेल-कूद प्रतियोगिता 2022’ में राजा नभ किशोर चन्द्र सिंह, हिंडोल द्वारा प्रदत्त ‘हिंडोल एथलेटिक कप’ पर राजपूत दल ने कब्जा किया।
दलों की क्रमवार स्थिति इस प्रकार रही- राजपूत दल- प्रथम (363 अंक), बिक्रम दल-द्वितीय (360 अंक), आर्यदल- तृतीय (317 अंक), राणादल- चतुर्थ (236 अंक). सर्वश्रेष्ठ ऑल राउंड एथलीट हेतु प्रदत्त ‘सारंगढ़ कप’ पर इस बार तीन खिलाडिय़ों बिक्रमदल के चंद्रभान भारती, आर्यदल के शाश्वत सिन्हा और राजपूत दल के रोशन मरकाम ने समान अंक प्राप्त करते हुए कब्जा किया।

सक्ती के राजा बहादुर लीलाधर सिंह द्वारा प्रदत्त ‘सक्ती फिजिकल ट्रेनिंग कप’ बिक्रम दल को प्राप्त हुआ। पी.टी. व ड्रिल के लिए पीजीबीएच छात्रावास की बालिकाओं ने विशेष पुरस्कार प्राप्त किया।  ‘बाधा दौड़’ बालक वर्ग में बिक्रमदल के प्रज्ञान प्रकाश और बालिका वर्ग में राजपूत दल की वाश्वी कुंजाम ने विजय प्राप्त की।

जूनियर बालक वर्ग में सर्वश्रेष्ठ एथलीट बिक्रमदल के उपराज सिंह सैंडो, इंटरमीडिएट बालक वर्ग में राणादल के पूरन चंद्राकर व सीनियर बालक वर्ग में आर्यदल के संजू राम काडती रहे। इंटरमीडिएट बालिका वर्ग में सर्वश्रेष्ठ एथलीट राजपूत दल की वाश्वी कुंजाम और सीनियर बालिका वर्ग में राजपूत दल की संध्या पैकरा रहीं।

पुरस्कार वितरण विद्यालय के प्राचार्य कर्नल अविनाश सिंह द्वारा किया गया। सभी खिलाडिय़ों के प्रदर्शन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उन्होंने सबको विद्यालय के स्थापना दिवस की बधाई दी। उक्त अवसर पर विद्यालय के उप-प्राचार्य, हेड-मिस्ट्रेस, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ, अभिभावक व अन्य लोग मौजूद थे।
 ज्ञात हो कि 1 जनवरी, 1882 को जबलपुर में विद्यालय की आधारशिला रखी गई थी। 15 नवंबर, 1894 को यह विद्यालय राजकुमार कॉलेज के नाम से रायपुर में स्थान्तरित हुआ और आज यह छत्तीसगढ़ में अग्रणी शिक्षा संस्थानों में से है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news