अंतरराष्ट्रीय

चीन पर फिलीपींस से संदिग्ध रॉकेट के टुकड़े वापस लाने का आरोप
21-Nov-2022 4:07 PM
चीन पर फिलीपींस से संदिग्ध रॉकेट के टुकड़े वापस लाने का आरोप

चीन, 21 नवंबर । फिलीपींस ने चीन पर उसकी समुद्री क्षेत्र से तैरते हुए मलबे को इकट्ठा करने का आरोप लगाया है. ऐसा माना जा रहा है कि ये किसी रॉकेट का मलबा है.

फिलीपींस की नौसेना के वाइस एडमिरल अल्बर्टो कार्लोस ने कहा कि एक चीनी जहाज़ ने दो बार उनके रास्ते में रुकावट पैदा की.

चीनी अधिकारियों ने अभी तक आरोपों का जवाब नहीं दिया है.

वाइस एडमिरल अल्बर्टो का कहना है कि ये कचरा सबसे पहले रविवार को फिलीपींस शासित पगासा आइलैंड में दिखाई दिया था.

उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने धातु जैसा दिखना वाला कचरा देखा, जब वे इस कचरे को वापिस खींच रहे थे तभी चीनी जहाज ने आकर रुकावट पैदा की.

अल्बर्टो ने बताया कि कचरे को खींचने के लिए जो लाइन फिलीपींस की बोट से जुड़ी थी उसे चीनी जहाज ने काटकर जबरदस्ती कचरे को वापस ले लिया.

इस महीने की शुरुआत में, पश्चिमी पालावान में बुसुंगा द्वीप और पश्चिमी मिंडोरो प्रांत के कैलिंटान शहर में भी इसी तरह का कचरा मिला था.

अधिकारियों का मानना था कि ये कचरा चीन के लॉन्ग मार्च 5बी रॉकेट के हिस्से हो सकते हैं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news