खेल

भारत- न्यूज़ीलैंड मैच बारिश की वजह से रद्द, भारत ने सिरीज़ 1-0 से अपने नाम की
22-Nov-2022 4:22 PM
भारत- न्यूज़ीलैंड मैच बारिश की वजह से रद्द, भारत ने सिरीज़ 1-0 से अपने नाम की

नई दिल्ली, 22 नवंबर । भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सिरीज़ का आखिरी मैच भी बारिश की चपेट में आ गया.

भारत ने 9 ओवर में चार विकेट खोकर 75 रन बनाए. डकवर्थ लुईस नियम के तहत मैच टाई हो हुआ. डीएलएस के तरह पार स्कोर 9 ओवर में 75 रन का था, जिसे भारत ने बना लिया था.

बारिश के चलते टीम इंडिया ने 1-0 से सिरीज़ को अपने नाम कर लिया है.

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया था. भारत ने न्यूजीलैंड को 19.4 ओवर में 160 रनों पर समेट दिया. भारत के लिए अर्शदीप और सिराज दोनों ने चार-चार विकेट लिए.

वहीं भारत की तरफ से ईशान किशन और ऋषभ पंत ओपनिंग के लिए उतरे.

भारत: ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, टिम साउथी (कप्तान), लोकी फर्ग्यूसन। (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news