अंतरराष्ट्रीय

इंडोनेशिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 268 हुई, बचाव अभियान जारी
23-Nov-2022 8:41 AM
इंडोनेशिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 268 हुई, बचाव अभियान जारी

 

इंडोनेशिया में सोमवार को आए 5.6 तीव्रता के भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 268 हो गयी है. इसके साथ ही 150 से ज़्यादा लोग गुमशुदा बताए जा रहे हैं.

इस भूकंप में इंडोनेशिया के जावा द्वीप पर सबसे ज़्यादा नुकसान हुआ है. यहां बचाव अभी भी जारी है. और राहतकर्मी भूकंप की वजह से गिरी इमारतों के मलबे में दबे लोगों को निकालने की कोशिशें कर रहे हैं.

इसके साथ ही भूस्खलन होने की घटनाएं भी सामने आई हैं. इस क्षेत्र में भूकंप के बाद आने वाले हल्के झटके महसूस किए जा रहे हैं.

इस भूकंप का केंद्र सियांजुर कस्बे के पास था. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने मंगलवार को आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया है.

उन्होंने कहा है कि उनकी सरकार भूकंप में क्षतिग्रस्त हुए घरों के पुनर्निमाण में मदद करेगी. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news