राष्ट्रीय

केंद्र ने की प्रधानमंत्री कार्यालय में तीन अधिकारियों की नियुक्ति
25-Nov-2022 12:22 PM
केंद्र ने की प्रधानमंत्री कार्यालय में तीन अधिकारियों की नियुक्ति

नई दिल्ली, 25 नवंबर | केंद्र ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में अलग-अलग पदों पर तीन अधिकारियों की नियुक्ति की है। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, 1998 बैच के आईएफएस अधिकारी दीपक मित्तल को विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) के रूप में नियुक्त किया गया है।


इसी तरह, विपिन कुमार, आईएफएस (2013) की तीन साल के कार्यकाल के लिए उप सचिव के रूप में नियुक्ति और निधि तिवारी, आईएफएस (2014) की प्रधानमंत्री कार्यालय में तीन साल के कार्यकाल के लिए अवर सचिव के रूप में नियुक्ति को कैबिनेट की नियुक्ति समिति द्वारा अनुमोदित किया गया है।

इसके अलावा, एसीसी ने पीएमओ में संयुक्त सचिव रुद्र गौरव श्रेष्ठ के कार्यकाल में 9 फरवरी, 2023 से दो महीने की अवधि के लिए या मित्तल के ओएसडी के रूप में शामिल होने के तीन सप्ताह बाद तक के विस्तार को मंजूरी दे दी है। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news